पटना : आनंद विहार से जोगबनी जा रहे एक बीमार यात्री की समय से चिकित्सा नहीं मिलने से उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. इससे नाराज यात्रियों ने दानापुर स्टेशन पर जम कर हंगामा किया.
दरअसल डाउन सीमांचल एक्सप्रेस को तीन घंटे तक दानापुर स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया. ट्रेन के एसी बी थ्री कोच में सफर कर रहे आरएस प्रसाद की तबीयत और अधिक बिगड़ने लगी. इससे अन्य यात्रियों ने ट्रेन खोलने के लिए स्टेशन मैनेजर समेत कई रेल अधिकारियों से शिकायत की.
जब ट्रेन नहीं खुली, तो यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया और रेलवे स्टेशन पर शोर-शराबा करते हुए स्टेशन अधीक्षक के चेंबर के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने ट्रेन के सही समय पर संचालन करने की मांग कर रहे थे. बढ़ते गुस्से को देख ट्रेन रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार सीमांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे आरएस प्रसाद की बीमारी पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं गया. वहीं उनके साथ यात्र कर रहे लोगों ने बताया कि एक्सप्रेस में तैनात टीटीई, आरपीएफ से लेकर अधिकारियों से कंप्लेन तक की गयी.
लेकिन आनंद विहार से लेकर दानापुर स्टेशन तक किसी तरह की चिकित्सा व्यवस्था नहीं दी गई. यात्रियों के अनुसार ट्रेन लेट व उक्त यात्री को सुविधा नहीं मिलने से रेलवे के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया गया.
जंकशन पर सतर्क थे डॉक्टर : दानापुर में हंगामे की सूचना पाते ही पटना जंकशन पर तैनात जिम्मेदार अधिकारी पहले से सतर्क हो गये. जैसे ही गाड़ी पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, मेडिकल टीम वहां जाकर आरएस प्रसाद का नॉर्मल इलाज किया, फिर उन्हें पीएमसीएच रेफर करने की सलाह दी. लेकिन परिजनों ने उन्हें जोगबनी ले जाकर इलाज कराने की बात कही. अंत में प्लेटफॉर्म एक से उक्त ट्रेन 3.05 बजे रवाना हुई.