Advertisement
पटना : बाइक पर सवार दो युवकों ने राजीव नगर में ठेकेदार को मारी गोली
पटना : राजीव नगर थाने के गांधी नगर इलाके में शुक्रवार की शाम छह बजे बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार सौरभ श्वेतांक तिवारी को गोली मार दी. गोली उनके बायें पैर में जांघ में लगी और खून से लथपथ हो कर गिर पड़े. हालांकि गोली उनके जांघ को आर-पार करते हुए निकल गयी. अपराधी पिस्तौल […]
पटना : राजीव नगर थाने के गांधी नगर इलाके में शुक्रवार की शाम छह बजे बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार सौरभ श्वेतांक तिवारी को गोली मार दी. गोली उनके बायें पैर में जांघ में लगी और खून से लथपथ हो कर गिर पड़े. हालांकि गोली उनके जांघ को आर-पार करते हुए निकल गयी.
अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गये. घटना के बाद घायल को पाटलिपुत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. मामले की जानकारी पा कर डीएसपी विधि व्यवस्था राकेश कुमार, राजीव नगर थानाध्यक्ष निशांत कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन की.
राजीव नगर थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.बताया जाता है कि गांधी नगर में 27 कट्ठे के प्लॉट पर शुक्रवार को बाउंड्री का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. राजीव नगर के सत्यनारायण सिंह ने प्लॉट पर बाउंड्री करवाने का ठेका सौरभ को दिया था.
उक्त प्लॉट पर दो-तीन दिन से बाउंड्री का निर्माण हो रहा था. इसी दोरान सौरभ तय समय के अनुसार शुक्रवार को भी गांधी नगर स्थित प्लॉट पर पहुंचे थे. उनके साथ सत्यनारायण सिंह के पुत्र सुनील सिंह, हरेंद्र सिंह, चालक धीरेंद्र पांडेय व कुछ अन्य लोग थे. सूत्रों के अनुसार दिन में भी इस प्लॉट पर निर्माण कार्य को लेकर विवाद हुआ था. प्लॉट के कुछ अंश का किसी ने गिरा दिया था. इसके बाद सौरभ व अन्य राजीव नगर थाने में सुरक्षा देने की मांग को लेकर चार बजे शाम को गये थे और लिखित जानकारी दे कर वापस प्लॉट पर चले आये.
पुलिस को उन लोगों ने विवाद करने वाले लोगों के नामों की भी जानकारी दी थी. इसी दौरान प्लॉट के समीप ही सौरभ टॉयलेट कर रहे थे. इसी बीच छह बजे शाम को बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और पीछे से उन पर गोली चलाते हुए पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. गोली उनके बायें पैर के जांघ में लगी और वे घायल हो गये.सौरभ श्वेतांक मकान व बाउंड्री बनवाने की ठेकेदारी लेते हैं. उनका आवास राजीव नगर के रोड नंबर 17 में स्थित है.
बाउंड्री के चक्कर में हो चुकी है हत्या
दानापुर थाने के खगौल रोड में बाउंड्री करवाने के चक्कर में दस जुलाई को राज ट्रेडर्स फ्लावर मिल के मालिक मिथिलेश सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
हो रही थी क्राइम मीटिंग और राजीव नगर में चली गोली : जिस समय फायरिंग की घटना हुई उस समय एसएसपी गरिमा मलिक की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हो रही थी. मीटिंग में प्राय: तमाम डीएसपी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement