पटना : इस बार स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक पुलिसकर्मी को विशिष्ट सेवा पुलिस पदक और 13 को सराहनीय सेवा पुलिस पदक दिया जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी पुरस्कारों की सूची में बिहार की तरफ से 14 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है.
Advertisement
बिहार के तीन डीएसपी, एक कमांडेंट समेत 14 को पुलिस मेडल
पटना : इस बार स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक पुलिसकर्मी को विशिष्ट सेवा पुलिस पदक और 13 को सराहनीय सेवा पुलिस पदक दिया जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी पुरस्कारों की सूची में बिहार की तरफ से 14 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. इनमें तीन डीएसपी, […]
इनमें तीन डीएसपी, एक कमांडेंट, एक जमादार, तीन हवलदार, चार दारोगा और एक कांस्टेबल शामिल हैं. इस बार बिहार कोटे से किसी पुलिसकर्मी को वीरता पुरस्कार तो नहीं मिला है, लेकिन एसटीएफ के डीएसपी रामाकांत प्रसाद और एक अन्य डीएसपी ज्योति प्रकाश को झारखंड कोटे से वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.
जब रामाकांत प्रसाद झारखंड के बरही में वर्ष 2000 के दौरान इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे, तब उनकी मुठभेड़ नक्सली एरिया कमांडर मनोज भुइयां के दस्ते से हुई थी. कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में एक चौकीदार छोटेलाल पासवान शहीद हो गये थे. इस मुठभेड़में उनका साथ तब के चौपारण थाना प्रभारी रहे ज्योति प्रकाश (वर्तमान में बिहार में डीएसपी) ने भी दिया था.
इस मुठभेड़ में शामिल सभी पदाधिकारियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनमें दो पदाधिकारियों को छोड़कर अन्य सभी वर्तमान में झारखंड में ही तैनात हैं. इसके अलावा फायर सर्विस में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रंजीत कुमार को विशिष्ट सेवा पदक तथा होमगार्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पवन कुमार सिंह को होम गार्ड सिविल डिफेंस पदक से सम्मानित किया गया है
नक्सलियों से लोहा लेने वाले सीआरपीएफ के 14 जांबाजों को वीरता पुरस्कार
पटना. बिहार में नक्सलियों से विभिन्न मोर्चा पर दो-दो हाथ करने वाले सीआरपीएफ के 14 जांबाज जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राज्य के नक्सलग्रस्त गया, जमुई, लखीसराय, नवादा, औरंगाबाद समेत अन्य इलाकों में नक्सली गतिविधि को काफी हद तक बैकफुट पर पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले इन जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया है.
ऐसे पूरे देश में अपने शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सीआरपीएफ के 70 जवानों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है, जिनमें 14 जवान 205 कोबरा बटालियन के हैं. यह बटालियन नक्सलियों की मांद में घुसकर कार्रवाई करने के लिए विशेष तौर से जाना जाता है.
इन जवानों को मिला पुरस्कार
– दिलीप मलिक, डिप्टी कमांडेंट
– दिवेश कुमार मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट
– अभय शर्मा, सब-इंस्पेक्टर
– दिलीप कुमार, कांस्टेबल
– दौलत खान, इंस्पेक्टर
– जोगिंदर सिंह, कांस्टेबल
– विनोद कुमार चौधरी, कांस्टेबल
– अनूप कुमार, कांस्टेबल
– बलबिंदर कुमार, कांस्टेबल
– सुब्राता मंडल, कांस्टेबल
– चव्हान अविनाश रघुनाथ, कांस्टेबल
– कलिपाता बर्मन, कांस्टेबल
– पवन कुमार, हेड कांस्टेबल
– चीमैल सिंह, हेड कांस्टेबल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement