पटना : पटना शहर में शनिवार की शाम सामान्य से काफी अधिक तापमान पहुंच जाने की वजह से आधे से अधिक शहर में तेज झमाझम बारिश हुई. बारिश करीब 4:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 बजे तक हुई. आधिकारिक तौर पर इस दौरान 11 मिलीमीटर बारिश हुई है. तेज बारिश शहर के दक्षिण,पश्चिमी इलाके में अधिक हुई है.
पटना : शनिवार की शाम हुई झमाझम बारिश
पटना : पटना शहर में शनिवार की शाम सामान्य से काफी अधिक तापमान पहुंच जाने की वजह से आधे से अधिक शहर में तेज झमाझम बारिश हुई. बारिश करीब 4:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 बजे तक हुई. आधिकारिक तौर पर इस दौरान 11 मिलीमीटर बारिश हुई है. तेज बारिश शहर के दक्षिण,पश्चिमी इलाके […]
शाम को हुई बारिश तेज होने की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में सड़कों पर जल जमाव हो गया. खासतौर पर राजा बाजार और आशियाना क्षेत्र में जल भराव की स्थिति देखी गयी. बारिश से मौसम में ठंडक पसर गयी. आइएमडी पटना के मुताबिक कुछ दिन और इस तरह बारिश हो सकती है. तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
शनिवार को सुबह से ही तेज धूप निकली. दोपहर में शहर तापमान 38 से अधिक पहुंच गया था. फिलहाल शनिवार को शहर में उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 35़ 6 डिग्री रहा. जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 27़4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement