पटना : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आइआरएल) बिहार में अगले दो वर्षों में 250 से अधिक पेट्रोल पंप खोलेगा. पेट्रोल-डीजल की खुदरा बिक्री के लिए हाल में ही ब्रिटेन की पेट्रोलियम कंपनी (बीपी) के साथ एक समझौता किया. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत देश भर में अगले पांच वर्षों में 5 हजार से अधिक पेट्रोल पंप खोलने का लक्ष्य रखा है.
Advertisement
रिलायंस बिहार में 250 से अधिक पेट्रोल पंप खोलेगा
पटना : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आइआरएल) बिहार में अगले दो वर्षों में 250 से अधिक पेट्रोल पंप खोलेगा. पेट्रोल-डीजल की खुदरा बिक्री के लिए हाल में ही ब्रिटेन की पेट्रोलियम कंपनी (बीपी) के साथ एक समझौता किया. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत देश भर में अगले पांच वर्षों में 5 हजार से […]
कंपनी के वरीय अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि रिटेल सर्विस स्टेशन नेटवर्क और विमानन ईंधन कारोबार भी शामिल होगा.उनके अनुसार ज्वाइंट वेंचर रिलायंस के मौजूदा ईंधन रिटेलिंग नेटवर्क पर लगभग 1,500 पेट्रोल पंप और विमानन ईंधन कारोबार का निर्माण करेगा. समझौते के तहत बिहार में 250 से अधिक पेट्रोल पंप खोले जायेंगे.
किन जिलों में कितने पेट्रोल पंप खुलेंगे, इसका दिशा-निर्देश आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा. इसके संबंध में अगले तीन-चार माह में विज्ञापन आने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर तेल की तीन सार्वजनिक कंपनियों ने भी पिछले साल दिसंबर में 600 से अधिक पेट्रोल पंप के लिए अावेदन मांगे थे, जिसकी चयन प्रक्रिया अब भी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement