30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन-धन योजना के लिए मुफ्त में होगा निबंधन

पटना : किसानों की पेंशन योजना ( मन-धन योजना) का मुफ्त में निबंधन होगा.कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से निबंधन होगा. एक निबंधन करने पर भारत सरकार कॉमन सर्विस सेंटर को तीस रुपये देगी. यह योजना पूरी तरह से एेच्छिक है. 60 साल के बाद किसानों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा. कृषि विभाग राज्य […]

पटना : किसानों की पेंशन योजना ( मन-धन योजना) का मुफ्त में निबंधन होगा.कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से निबंधन होगा. एक निबंधन करने पर भारत सरकार कॉमन सर्विस सेंटर को तीस रुपये देगी. यह योजना पूरी तरह से एेच्छिक है. 60 साल के बाद किसानों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा. कृषि विभाग राज्य में इस योजना का नोडल विभाग होगा.

18 साल के किसान को 55 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा : भारत सरकार किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू की है. 18 साल से 40 साल तक के किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 18 साल के किसान को 55 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा. उम्र के हिसाब से प्रीमियम की राशि बढ़ती जायेगी. 40 साल के किसान को 210 रुपये प्रतिमाह देना होगा. किसान जितना अंशदान करेंगे.
उतनी ही राशि भारत सरकार देगी. किसान पेंशन स्कीम की खास बात यह है इसमें परिवार नहीं व्यक्ति यूनिट होगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में एक परिवार से एक व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसमें ऐसा नहीं होगा. किसानों के लिए एक बात यह है भी कि जो किसान चाहेंगे. उनके मन-धन योजना के अकाउंट को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अकाउंट से जोड़ दिया जायेगा.
वहीं से प्रीमियम की राशि पेंशन स्कीम के अकाउंट में चली जायेगी. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों के लिए पेंशन योजना महत्वाकांक्षी योजना है. 60 साल के बाद यह किसानों को बड़ी राहत देगा. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें