पटना : लोक सभा आम चुनाव 2019 के दौरान पटना के गांधी मैदान में बनायी गयी सबसे बड़ी इकोफ्रेंडली रंगोली के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस ने पटना डीएम कुमार रवि को प्रमाण पत्र दिया है. उनको यह प्रमाण पत्र गुरुवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मिला.
इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पटना–सह–नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग भारती प्रियंबदा भी उपस्थित रहीं.
41600 वर्गमीटर में बनी थी रंगोली: चुनाव के दौरान स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर बनायी पटना में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनायी गयी थी. इसका आकार लंबाई में 260 मीटर तथा चौड़ाई में 160 मीटर था. कुल 41600 वर्ग मीटर में बनायी गयी इस रंगोली में जिसमें जिला प्रशासन के कई विभागों का समन्वय एवं सहयोग रहा. मुख्य रूप से इस कार्य में पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्र-छात्रओं एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपना श्रमदान किया.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे बड़ी रंगोली
रंगोली को बनाने में लगभग 15 दिनों का समय लगा. डीएम पटना के मार्गदर्शन में प्रतिदिन लगभग 150 की संख्या में छात्रों एवं सेविकाओं ने उपस्थित होकर समर्पित भावना से कार्य किया. उपरोक्त रंगोली को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में सबसे बड़े इकोफ्रेंडली रंगोली के रूप में दर्ज किया गया है. उक्त रिकार्ड पटना डीएम कुमार रवि तथा जिला प्रशासन, पटना की टीम के नाम दर्ज करते हुए उन्हें यह सर्टिफिकेट दिया गया है.