Advertisement
पटना : प्रभार वाले जिलों में पहुंचे मंत्री, बाढ़ सुखाड़ व राहत पर बैठक का निर्देश
पटना : राज्य में आयी बाढ़-सुखाड़ और राहत की स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी जिलों में एक साथ समीक्षा की जा रही है. इसके लिए मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंच गये हैं. बाढ़, सूखाड़ और राहत को लेकर जिलों में बैठक करने के लिए सभी जिलाधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही […]
पटना : राज्य में आयी बाढ़-सुखाड़ और राहत की स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी जिलों में एक साथ समीक्षा की जा रही है. इसके लिए मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंच गये हैं. बाढ़, सूखाड़ और राहत को लेकर जिलों में बैठक करने के लिए सभी जिलाधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है. प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव द्वारा राज्य में आयी बाढ़-सुखाड़ और सरकार द्वारा चलाये जा गये राहत कार्यों का जायजा लिया जायेगा.
प्रभारी मंत्रियों की बैठक में जल-जीवन और हरियाली को लेकर भी चर्चा की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद तीन और चार अगस्त को प्रभारी मंत्रियों द्वारा एक साथ सभी जिलों में समीक्षा की जायेगी. इसकी रिपोर्ट सात अगस्त तक कैबिनेट सचिवालय को उपलब्ध करानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement