19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : बच्चाचोर समझ कर पांच को पीटा

नेउरा ओपी के नेउरागंज व बिहटा के पटेल हाॅल्ट सहबाजपुर की घटनाएं बिहटा : पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ के हिंसक होने की घटना नहीं थम रही है. गुरुवार को भीड़ ने नेउरा ओपी के नेउरागंज व बिहटा थाना क्षेत्र के पटेल हाॅल्ट सहबाजपुर, कोरहर व अल्हनपुरा रेलवे […]

नेउरा ओपी के नेउरागंज व बिहटा के पटेल हाॅल्ट सहबाजपुर की घटनाएं
बिहटा : पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ के हिंसक होने की घटना नहीं थम रही है. गुरुवार को भीड़ ने नेउरा ओपी के नेउरागंज व बिहटा थाना क्षेत्र के पटेल हाॅल्ट सहबाजपुर, कोरहर व अल्हनपुरा रेलवे गुमटी के निकट घूम रहे अर्ध विक्षिप्त, मूक बधिर एवं एक भिखारी की जमकर पिटाई कर दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाया. वहीं एक घटना नेउरा ओपी के नेउरागंज से हुई. बताया जाता है कि भीड़ वहां घूम रहे दो युवकों को पीटने लगी. लोगों का आरोप था कि उनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. पुलिस का मानना है कि दोनों युवक मजदूर हैं. ठेकेदार के साथ पत्थर तोड़ने का काम करने उपी बरेली से टाटा जा रहे थे. बीच में कहीं पटना के आसपास के रेलवे स्टेशन पर उतर गये. उन लोगों ने बताया कि उनके पास खाने-पीने एवं घर वापस जाने के लिए पैसा नहीं था.
वह लोग गांव में धान रोपनी के काम के लिए भटक रहे थे तभी लोगों ने बच्चाचोर समझ कर निशाना बनाया. वहीं बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर, सहवाजपुर व अल्हनपुरा में भी इसी प्रकार तीन लोगों की पिटाई लोगों ने कर दी. कोरहर गांव में भीड़ ने जिस अधेड़ की पिटाई कर डाली वह व्यक्ति गेरुआ रंग के कपड़े पहने साधु के वेश में दिख रहा मूक बधिर है. भीड़ की पिटाई के दौरान वह अपने बचाव में चिल्ला और रो भी नहीं पा रहा था. पटेल हॉल्ट रेलवे स्टेशन सहवाजपुर और अलहनपुरा रेलवे गुमटी पर भी इसी तरह ट्रेन से उतरे अर्ध विक्षिप्त युवकों को भीड़ ने बच्चाचोर समझ कर जमकर पिटाई कर दी.
किसी प्रकार बुद्धिजीवियों ने पुलिस को कॉल कर उन्हें बचा तो लिया, लेकिन दिनों दिन हिंसक होती जा रही भीड़ के कारण एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर बगैर सच्चाई जाने लोग हिंसक क्यों हो रहे हैं. जिस प्रकार साधु के भेष व अर्धविक्षिप्त लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. अगर इस पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में अच्छे लोग भी बेवजह इसके शिकार हो जायेंगे.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से जारी गाइडलाइन के आलोक में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. ताकि कोई ऐसी घटना न हो. उन्होंने आम लोगों से एक बार फिर अपील की है कि किसी भी संदेह व संदिग्ध व्यक्ति पर स्वयं कोई कार्रवाई करने के बजाय पुलिस को सूचना दें. अगर सही में वह व्यक्ति दोषी है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें