पटना : जिले में शौचालय निर्माण पूरा करने के बावजूद अब तक पैसा नहीं मिलने की शिकायत को अब जल्द ही जिला प्रशासन दूर कर देगा. डीएम कुमार रवि के निर्देश में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इसकी कोशिश है कि 15 अगस्त तक बचे 60 हजार लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत बनने वाले सभी शौचालय के लाभुकों को उनका पैसा खाते में भेज दिया जाये. इसके लिए जिला के एनआइसी कार्यालय में प्रतिदिन वीसी के माध्यम से अपडेट रिपोर्ट बीडीओ व संबंधित कर्मचारियों से डीएम की ओर से ली जा रही है.
गौरतलब है कि जिले में दो लाख 85 हजार लाभुकों को अब तक शौचालय का निर्माण किया गया है. इसमें जियो टैगिंग के माध्यम से गणना अपडेट की जा रही है. अब तक 60 हजार लोगों को निर्माण राशि नहीं मिली है. राशि भुगतान को लेकर जिले के पांच प्रखंड सबसे पीछे चल रहे हैं.