दानापुर : शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शहर में शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी रहने पर बुधवार को महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया. नगर के गाभतल में खुलेआम देसी शराब बिक्री से नाराज महिलाएं सड़कों पर आ गयीं. इनके आंदोलन को पुरुषों व युवकों ने भी समर्थन दिया. शराब बिक्री के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से ये लोग आक्रोशित थे.
प्रदर्शनकारियों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को गाभतल मोड़ के पास जाम कर दिया. आक्रोशित महिलाएं व बच्चों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दिया. इससे सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. सुनीता देवी, रूबी देवी, ममता देवी व संगीता देवी ने आरोप लगाया कि गाभतल राउंड टेबुल नगर महादलित टोला में सड़क किनारे दर्जनों झोंपड़यों में शराब की बिक्री की जाती है.
इसके अलावा झखड़ी महादेव महादलित टोले में भी शराब की बिक्री की जाती है. यहां सरेआम देसी शराब की बिक्री बेरोकटोक जारी है. दियारा से अहले सुबह व देर रात को सप्लायर गाड़ी से देसी शराब पहुंचने आते हैं. इसके बावजूद पुलिस सप्लायर और कारोबारियों को गिरफ्तार नहीं करती है. युवकों ने शराब खोजी अभियान शुरू कर दिया. नाले में बोराें में, गैलन व बोतल में छिपा कर रखी गयी शराब का जखीरा बरामद किया गया.