पटना : पटना सिटी की घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित पटना साहिब स्टेशन की खाली पड़ी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल शुरू हो गया. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना साहिब स्टेशन की खाली पड़ी लगभग एक एकड़ भूमि को 3.5 करोड़ रुपये में 15 लाख रुपये के वार्षिक शुल्क पर 45 वर्षों के लिए (10% वार्षिक वृद्धि के साथ) रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के माध्यम मॉल के लिए लीज पर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिग बाजार का यह मॉल लगभग 60,000 वर्ग फुट में खोला गया है तथा निकट भविष्य में लगभग 15,000 वर्ग फुट में अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. राजेश ने बताया कि इस प्रकार एक ही छत के नीचे दैनिक उपयोग की सभी चीजें उपलब्ध होंगी जिसमें ब्रांडेड कंपनियों की दुकानों के साथ ही साथ दवा की भी दुकानें होंगी.
उन्होंने बताया कि इसमें गाड़ियों के लिए बहुमंजिली पार्किंग की व्यवस्था है. इसका लाभ पटना साहिब स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ पटना सिटी जैसे सघनतम क्षेत्र के आम नागरिकों को भी मिलेगा. विदित हो कि आरएलडीए रेल की ही एक संस्था है, जिसके द्वारा रेल की खाली पड़ी अनुपयोगी जमीनों को वाणिज्यिक उपयोग के लिए निविदा के आधार पर दिया जाता है.
राजेश ने कहा कि इसी कड़ी में इस तरह के अन्य स्थलों की पहचान करके वहां पर ऐसी ही सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी हैं ताकि रेल यात्री के साथ-साथ आम लोगों को भी एक ही छत के नीचे सभी अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सके एवं रेलवे को अतिरिक्त राजस्व की भी प्राप्ति हो सके.