Advertisement
पटना :केबल चेक करने घर में घुसे दो लोगों ने महिला से की मारपीट
पटना :कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर में मंगलवार को जमकर मारपीट हुई है. केबल के दो कर्मचारी चेकिंग के लिए पूर्वी लोहानीपुर में एक महिला के घर में घुस गये. इस दौरान महिला ने विरोध किया. महिला का कहना है कि घर में वह और उसके पति घर में थे, लेकिन दोनों केबल कर्मचारी […]
पटना :कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर में मंगलवार को जमकर मारपीट हुई है. केबल के दो कर्मचारी चेकिंग के लिए पूर्वी लोहानीपुर में एक महिला के घर में घुस गये. इस दौरान महिला ने विरोध किया. महिला का कहना है कि घर में वह और उसके पति घर में थे, लेकिन दोनों केबल कर्मचारी बिना बताये सीधे घर में घुस गये. महिला के विरोध करने पर केबल कर्मचारियों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इस दौरान महिला के कंधे पर कपड़ा फाड़ दिया गया. पूरा कपड़ा फाड़ने की काेशिश की गयी. महिला के पति को भी मारापीटा गया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने दोनों के खिलाफ कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला के आवेदन पर मारपीट, कपड़ा फाड़ने व छेड़खानी का मामला दर्ज किया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों आरोपितों की तलाश में जुट गयी थी. कुछ देर बाद लोहानीपुर में ही दोनों आरोपितों को पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि मारपीट हुई थी. इस दौरान महिला के कपड़े फटे हैं, जानबूझकर कपड़े ने फाड़े थे. पुलिस दोनों से पूछाताछ कर रही है. वहीं महिला का बयान लिया गया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी बात किया है.
उनके भी बयान लिये गये हैं. पकड़े गये दोनों लोगों में अमन कुमार उर्फ चिकनी और निज्जू शामिल है. दोनों पश्चिमी लोहानीपुर के गोरिया स्थान के रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement