Advertisement
पटना सिटी : जमीन खाली कराने के फैसले पर किया हंगामा
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा पुल के समीप में स्थित एक धार्मिक स्थल की जमीन पर बनी झोंपड़ियों को हटाने के फैसले के बाद रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने खाजेकलां थाना क्षेत्र में लोहा पुल के पास सुदर्शन पथ को जाम कर वाहनों के परिचालन को ठप […]
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा पुल के समीप में स्थित एक धार्मिक स्थल की जमीन पर बनी झोंपड़ियों को हटाने के फैसले के बाद रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने खाजेकलां थाना क्षेत्र में लोहा पुल के पास सुदर्शन पथ को जाम कर वाहनों के परिचालन को ठप कर दिया. दोपहर लगभग दो बजे सड़क पर सैकड़ों की संख्या में उतरे महिलाओं व पुरुषों का कहना था कि उक्त जमीन पर बीते साठ वर्षों से भी अधिक समय से झोंपड़ी बना कर रहते आ रहे हैं. गृहस्थी बसी हुई है. अब वक्फ बोर्ड के फैसले का हवाला देकर प्रशासन की टीम जबरन खाली कराना चाहती है. इसी क्रम में शनिवार को टीम यहां आयी थी. लोगों के आरजू- मिन्नत के बाद पंद्रह दिनों की मोहलत देकर टीम लौट गयी थी.
पीड़ित लोगों का कहना है कि न्याय की फरियाद को लेकर पटना उच्च न्यायालय में गुहार लगायेंगे. दूसरी ओर, सड़क जाम व हंगामे की खबर पाकर मौके पर खाजेकलां व मेहंदीगंज थानाें की पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की चेष्टा की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच एसडीओ राजेश रोशन व डीएसपी मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया और सड़क जाम हटवाया.
क्या है मामला
एसडीओ ने बताया कि वक्फ बोर्ड की ओर से लिये निर्णय के आलोक में इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई की गयी. इसी के तहत कार्यापालक दंडाधिकारी मंजू कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को टीम वहां जमीन खाली कराने पहुंची थी.
लोगों के आग्रह पर पंद्रह दिनों की मोहलत देकर लौट गयी थी. सड़क जाम की वजह से चौकशिकारपुर से लेकर गुलजारबाग के बीच एक घंटा से अधिक समय तक ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. बाद में सवा तीन बजे के आसपास में वाहनों का परिचालन आरंभ हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement