24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्टोरेंट में खुद कार्ड स्वाइप करें, न कि वेटर को दें : गंगवार

पटना : होटल या रेस्टोरेंट में कुछ भी खाने के बाद बिल का भुगतान काउंटर पर जाकर करें न की अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड वेटर को दें, वरना आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. ये बातें अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध इकाई) जेएस गंगवार ने शनिवार को कहीं. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से […]

पटना : होटल या रेस्टोरेंट में कुछ भी खाने के बाद बिल का भुगतान काउंटर पर जाकर करें न की अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड वेटर को दें, वरना आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. ये बातें अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध इकाई) जेएस गंगवार ने शनिवार को कहीं.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सह शिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएस गंगवार ने कहा कि पटना में इन दिनों होटल और रेस्टोंरेंट के कुछ वेटर आर्थिक अपराध में सक्रिय हैं. उनके पैकेट में एक डिवाइस लगी होती है, जो कार्ड को रीड कर लेता है और आपके पिन को देख लेता है.
इसलिए होटल या रेस्टोरेंट का बिल काउंटर पर जाकर ही भुगतान करें. उन्हाेंने कहा कि जिस तेजी से ऑनलाइन खरीदारी तथा बैंकिंग लेन-देन हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं. आज साइबर अपराध को रोकना हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है. हर जिले में पुलिस विभाग द्वारा एक साइबर क्राइम यूनिट खोला गया है.
5जी आने के बाद और बढ़ेगा साइबर क्राइम
भारत साइबर क्राइम के मामले में विश्व के 11वें बड़े देशों में है. लेकिन जिस रफ्तार से हम अब 4जी के बाद 5जी की ओर बढ़ रहे हैं. साइबर अपराध की घटना में और वृद्धि होगी.
कार्यक्रम के प्रारंभ में एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आयी क्रांति तथा विकास ने हम सबों को प्रभावित किया है. आवश्यकता इस बात की है कि साइबर क्राइम के कौन-कौन से स्वरूप हैं तथा उसके चंगुल में बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं.
इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक डी अमरकेश तथा उप आरक्षी अधीक्षक कुमार सागर, बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमएस धाकर तथा उप महाप्रबंधक मनीष कुमार, पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, उपाध्यक्ष राम चंद्र गुप्ता, महासचिव एमपी बिदेसारिया, संजय गोयनका, अरुण अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें