पटना सिटी : पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन के बीच में काठ के पुल सूई की मसजिद नाथ कोल्ड स्टोर के पास रेलवे ट्रैक पार कर बहन के घर से लौट रही मां-बेटी की मौत डाउन लाइन में कटने से हो गयी. शुक्रवार की देर रात लगभग ढाई बजे घटी घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पटना साहिब रेल पुलिस ने मां-बेटी के लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
Advertisement
मां व बेटी ट्रेन से कटीं, मौत
पटना सिटी : पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन के बीच में काठ के पुल सूई की मसजिद नाथ कोल्ड स्टोर के पास रेलवे ट्रैक पार कर बहन के घर से लौट रही मां-बेटी की मौत डाउन लाइन में कटने से हो गयी. शुक्रवार की देर रात लगभग ढाई बजे घटी घटना के बाद सूचना पाकर […]
जहां शनिवार को लाश का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में पटना साहिब जीआरपी अध्यक्ष शंकुतला किस्कू ने बताया कि शुक्रवार रात करीब ढाई बजे डाउन लाइन में ट्रेन से कट दो महिलाओं की मरने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लाश को उठा पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पति के सामने घटी घटना : घटना के संबंध में मेहंदीगंज के महेशपुर में रहने वाली राधिका देवी व जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गया के मगध मेडिकल थाना के बजराही गांव निवासी सुनील विश्वकर्मा की 48 वर्षीया पत्नी चंदा देवी मेरी बहन है. वह अपनी बेटी 25 वर्षीया ज्योति कुमारी, पति नीरज विश्वकर्मा व पुत्र के साथ मेरे घर गया से पटना आयी थी.
यहां से उसे चतरा देवघर होते हुए लौटना था. परिजनों के अनुसार पटरी पार करने के दौरान मां- बेटी साथ चल रही थी, जबकि दामाद पीछे चल रहा था. इसी दौरान डाउन लाइन में तेज गति से आ रही एक ट्रेन की चपेट में दोनों मां- बेटी आ गयीं. दोनों के शरीर कट गए. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.
परिजनों की मानें तो मृतका ज्योति के पति नीरज विश्वकर्मा भी साथ में थे. उनकी आंखों के सामने ही यह घटना हुई. परिजनों की मानें तो देर रात फरक्का एक्सप्रेस से कट कर मौत हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक मां-बेटी की लाशों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. संभावना है कि डाउन में गुजरी फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से यह हादसा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement