21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : सफाईकर्मी ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

हालत नाजुक,एम्स ट्रॉमा में चल रहा इलाज नौकरी से निकाल दिया गया था कर्मी को फुलवारीशरीफ : एम्स परिसर में गुरुवार को सफाईकर्मी देव ईश्वर ने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया. सफाईकर्मी ने जैसे ही सल्फास की गोली खायी और मुंह से झाग निकलने लगा तब अन्य कर्मियों ने तुरंत उसे ट्राॅमा में […]

हालत नाजुक,एम्स ट्रॉमा में चल रहा इलाज
नौकरी से निकाल दिया गया था कर्मी को
फुलवारीशरीफ : एम्स परिसर में गुरुवार को सफाईकर्मी देव ईश्वर ने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया. सफाईकर्मी ने जैसे ही सल्फास की गोली खायी और मुंह से झाग निकलने लगा तब अन्य कर्मियों ने तुरंत उसे ट्राॅमा में भर्ती कराया .
उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस जांच कर रही है. एक्टू राज्य परिषद सदस्यव असंगठित कामगार महासंघ, एम्स शाखा सचिव देव ईश्वर प्रसाद 2012 से एम्स में सफाई मजदूर के पद पर कार्यरत थ्ा . एक्टू नेता रणविजय कुमार ने कहा कि मौर्यालोक में केंद्रीय श्रम आयुक्त के सामने मंजु देवी के मामले की सुनवाई चल रही थी तभी संपूर्णा और सीएचएस के अधिकारियों ने कहा कि एम्स निदेशक के मौखिक आदेश पर 10 जुलाई से देव ईश्वर को काम से निकाल दिया गया.
तब से वह बेरोजगार हो गया था. इस दौरान एम्स निदेशक से वह पांच बार मिलने गया, परंतु मिलने से इन्कार कर दिए तब उसने निजी तौर से लिखित रूप में काम पर वापस रखने की मांग की. इसके बावजूद उसकी बात निदेशक ने नहीं सुनी, जिससे तंग आकर उसने एम्स परिसर में सल्फास खा कर जान देने का प्रयास किया.
एक्टू के सचिव ने यह मांग की है कि निदेशक पर आत्महत्या के उसकावे का मुकमदा दर्ज हो. ऐक्टू नेता ने निदेशक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एम्स प्रबंधन मजदूरों पर मनमानी चरम पर है. देव ईश्वर को बिना कारण बताओ नोटिस जारी करके काम से निकाल दिया गया, जो उचित है. ऐसे अनेक मजदूर हैं, जिन्हें मौखिक रूप से बोल कर एम्स से काम से हटा दिया जाता है. इस तरह के कई मामले की सुनवाई केंद्रीय श्रम आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय,पटना के समक्ष चल रही है.
आॅटसोर्सिंग का कर्मचारी है : निदेशक इधर, एम्स के निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि सफाईकर्मी आॅटसोर्सिंग का कर्मचारी है. वह संपूर्णा एजेंसी का कर्मचारी है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ सीएम सिंह ने कहा कि सफाईकर्मी का लिखित सुसाइड नोट मिला है , मगर हमने अब तक नहीं पढ़ा है. सुसाइड नोट हमारे कार्यालय में है.
उधर, संपूर्णा एजेंसी के निदेशक राकेश प्रकाश ने बताया कि देव इश्वर सफाईकर्मियों के साथ बैठक में कह रहा थे कि निदेशक , उपनिदेशक को चैंबर से निकाल कर गोली मार दो . यह विडियो वारयल हुआ था. इस से पहले भी सुपरवाइजर को भी जान से मार देने की धमकी देने का भी विडियो वायरल हुआ था. वह अनुशासन तोड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें