Advertisement
दानापुर : गंगा स्नान करने गये पांच किशोर डूबे, दो हुए लापता
दानापुर : गंगा स्नान करने गये पांच किशोर अचानक गंगा नदी में डूबने लगे. जिसमें से तीन को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जबकि दो किशोर लापता हो गये. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. मंगलवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा की पतलापुर पंचायत के शंकरपुर घाट पर दो […]
दानापुर : गंगा स्नान करने गये पांच किशोर अचानक गंगा नदी में डूबने लगे. जिसमें से तीन को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जबकि दो किशोर लापता हो गये. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
मंगलवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा की पतलापुर पंचायत के शंकरपुर घाट पर दो ममेरा व फूफेरे भाई डूब गये. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से उनको खोजने का प्रयास किया. नदी में तेज धारा रहने से उनका कहीं पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि शंकरपुर डेरा निवासी रामचेला राय की चाची का सोमवार को श्रद्धाकर्म था. इसको लेकर रिश्तेदार समेत परिजनों आये हुए थे. मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे रामचेला राय का 13 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गंगा स्नान करने गया. साथ में उसका एक भाई और एक फूफरा भाई बिहटा के अमनाबाद कटेसर निवासी सरोज राय का 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के साथ दो पड़ोसी भी गये थे. सभी घाट पर नहा रहे थे.
गंगा नदी में तेज धारा में देखते-ही देखते राहुल व नीतीश डूबने लगे. जब राहुल व नीतीश डूबने लगे तो उसके भाई व अन्य किशोर ने बचाने का प्रयास किया और हल्ला किया. हल्ला सुनकर आसपास से नाविक बचाने के लिए पहुंचे. तब तक दोनों किशोर डूब गये थे. बाकी तीन किशोर को लोगों ने बहार निकाला. दोनों के डूबने की खबर अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों चीत्कार कर घाट पर पहुंचे. महिलाओं की चीत्कार से घाट गमगीन हो गया.
थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि शंकरपुर डेरा निवासी रामचेला राय के पुत्र राहुल व भगीना नीतीश के गंगा नदी में डूब गये. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों द्वारा खोजबीन की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक उनको ढूंढ़ा नहीं जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement