Advertisement
गंगा व खेतों को साफ पानी का लंबा इंतजार
नमामि गंगे योजना के तहत शहर में सीवरेज नेटवर्क के अलावा चार जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण का काम किया जा रहा है. इनमें से दो प्रोजेक्ट एक-दो माह में पूरे होने वाले हैं. लेकिन, इसके बावजूद अभी शहरवासियों को जलजमाव व बेहतर सीवरेज सिस्टम का फायदा नहीं मिल पायेगा. इसके साथ ही […]
नमामि गंगे योजना के तहत शहर में सीवरेज नेटवर्क के अलावा चार जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
(एसटीपी) निर्माण का काम किया जा रहा है. इनमें से दो प्रोजेक्ट एक-दो माह में पूरे होने वाले हैं. लेकिन, इसके बावजूद अभी शहरवासियों को जलजमाव व बेहतर सीवरेज सिस्टम का फायदा नहीं मिल पायेगा. इसके साथ ही शहर के गंदे पानी को साफ कर गंगा में गिराने व खेती में इस्तेमाल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
क्योंकि, एसटीपी के लिए जरूरी सीवरेज नेटवर्क का काम निकट भविष्य में पूरा होता नहीं दिख रहा. लेकिन, बेमतलब बीच से सड़कों की कटाई, बीच में गड्ढा करना और वैसे ही सड़क को छोड़ देने के साथ निर्माण की सुस्त चाल अभी शहरवासियों को दो से तीन वर्ष तक परेशान करेगी. सोमवार को प्रभात खबर टीम ने एसटीपी व सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्टों की पड़ताल की, तो नेटवर्क के काम की सुस्ती का मामला सामने आया, पढ़िए अनिकेत त्रिवेदी की रिपोर्ट
सैदपुर एसटीपी का
प्रोजेक्ट भी शहर के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत वर्ष 2017 के अक्तूबर में हुई थी . इस प्रोजेक्ट पर तोसिबा वॉटर पॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड काम कर रही है. इसमें 60 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी का निर्माण किया जाना है. इसकी लागत 188 करोड़ है.
फिलहाल, एसटीपी का 90 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है. 73 करोड़ लागत के इस सीवरेज नेटवर्क के काम पूरा होने का इंतजार है. इसके 55 किमी नेटवर्क में 44 किमी पूरा कर लिये जाने का दावा किया जा रहा है. 63588 हाउस कनेक्शन में लगभग एक हजार कनेक्शन पूरा किया गया है. अक्तूबर के अंत में एसटीपी का ट्रायल किया जायेगा. इसके अलावा सैदपुर, महेंद्रू, अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर से लेकर अन्य आसपास के क्षेत्रों में सीवरेज नेटवर्क का काम किया जा रहा है.
यहां का साफ
पानी सैदपुर नाले में गिराया जायेगा. कंपनी को ही दस वर्ष तक ऑपरेशन व मेंटेंनेंस का काम करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement