21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टमाटर और हुआ लाल, रुला रहा प्याज, लहसुन में भी तेजी

बारिश और बाढ़ मुख्य कारण पटना : टमाटर के भाव में पिछले तीन-चार दिनों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. कारोबारियों की मानें, तो इसका मुख्य कारण बारिश और बाढ़ का आना है. सब्जियों का आवक 50 फीसदी से अधिक घट गया है. इससे सब्जियों के दामों में […]

बारिश और बाढ़ मुख्य कारण
पटना : टमाटर के भाव में पिछले तीन-चार दिनों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. कारोबारियों की मानें, तो इसका मुख्य कारण बारिश और बाढ़ का आना है. सब्जियों का आवक 50 फीसदी से अधिक घट गया है. इससे सब्जियों के दामों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
टमाटर का दाम आसमान छू लिया है. फिलवक्त खुदरा बाजार में टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. बढ़े हुए कीमत के कारण अधिकांश ग्राहक भाव सुनते ही आगे बढ़ जा रहे हैं. लहसुन 80-100 रुपये किलो : प्याज के भाव में भी 2-3 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. खुदरा बाजार में लोकल प्याज 26 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
वहीं, नासिक का प्याज 24 रुपये प्रति किलो है. सबसे अधिक तेजी तो लहसुन में हैं. पिछले एक सप्ताह में 30 रुपये की तेजी दर्ज की गयी है. बाजार में इस वक्त लहसुन 80 से 100 रुपये प्रति किलो है. जबकि, एक सप्ताह पहले यह भाव 50 से 80 रुपये प्रति किलो था. धनिया पत्ता की कीमत सुनकर लोग चौक जा रहे हैं. खुदरा बाजार में धनिया पत्ता 400-500 रुपये प्रति किलो है. कच्चा केला 40 रुपये प्रति दर्जन तक हैं.
सब्जियों के थोक कारोबारी अनिल कुमार ने बताया कि अभी दो माह सब्जियों के दाम में इजाफा होगा. कम स्टॉक होने और मांग अधिक होने से सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. उन्होंने बताया कि अभी मंडी में 50 फीसदी सब्जियां ही आ रही है. इनमें से कई सब्जियां बंगाल व झारखंड से आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें