Advertisement
पटना : तृतीय राष्ट्रीय व्हील चेयर रग्बी चैंपियनशिप में बिहार टीम बनी उपविजेता
पटना : तृतीय राष्ट्रीय व्हील चेयर रग्बी में बिहार की टीम उपविजेता बनी. रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया व रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में केरल की टीम चैंपियन बनी. पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में केरल ने बिहार को 22-21 से […]
पटना : तृतीय राष्ट्रीय व्हील चेयर रग्बी में बिहार की टीम उपविजेता बनी. रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया व रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में केरल की टीम चैंपियन बनी.
पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में केरल ने बिहार को 22-21 से पराजित किया. केरल से एबिन ने सर्वाधिक 19 गोल किये. वहीं बिहार की ओर से दीपक ने सर्वाधिक 14 गोल किये. छत्तीसगढ़ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बिहार के दीपक कुमार व केरल के इविन को बेस्ट स्कोरर का खिताब दिया गया.
शैलेश को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, इंद्रा प्रसाद को उदयीमान खिलाड़ी, प्रवीण कुमार, शारुख, सुनील एवं रिया गुप्ता को बेस्ट इनकरेजमेंट का पुरस्कार दिया गया. विजेता व उपविजेता टीम को राज्य नि:शक्ता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार, लता गुप्ता (व्हील चेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट) व जापान से आये डेलिगेट ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement