Advertisement
पटना : किसानों को एक हेक्टेयर के लिए मिलेगा रूपये 1500 डीजल अनुदान
पटना : कृषि विभाग खरीफ फसलों में पटवन के लिए किसानों को डीजल अनुदान के रूप में एक हेक्टेयर के लिए 1500 रुपये उपलब्ध करायेगा. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि खरीफ मौसम के लिए डीजल अनुदान के लिए 28000 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है. एक एकड़ क्षेत्र में एक सिंचाई […]
पटना : कृषि विभाग खरीफ फसलों में पटवन के लिए किसानों को डीजल अनुदान के रूप में एक हेक्टेयर के लिए 1500 रुपये उपलब्ध करायेगा.
कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि खरीफ मौसम के लिए डीजल अनुदान के लिए 28000 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है. एक एकड़ क्षेत्र में एक सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल के लिए 50 रुपये प्रति लीटर की दर से 500 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से अनुदान मिलेगा.
अधिकतम तीन सिंचाई के लिए अनुदान मिलेगा. एक किसान को धान का बिचड़ा बचाने व जूट फसल की दो सिंचाई के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान मिलेगा.
इसके अलावा धान, मक्का, अन्य खरीफ फसलों के लिए 1500 का अनुदान मिलेगा. अनुदान पंचायत क्षेत्र के किसानों के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानों को भी मिलेगा. साथ ही राजकीय नलकूप जो किसान समितियों के द्वारा संचालित हैं उनको भी लाभ मिलेगा. खरीफ फसलों के सिंचाई के लिए 30 अक्तूबर तक डीजल खरीद पर अनुदान मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement