14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जिलों की सड़कें होंगी चकाचक, खर्च होंगे 265 करोड़

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 11 जिलों में सड़कों की मरम्मत के लिए करीब 265 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इन सभी को सात से 24 माह के भीतर पूरा कर लिया जाना है. स्वीकृत योजना के तहत करीब 76 किमी की […]

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 11 जिलों में सड़कों की मरम्मत के लिए करीब 265 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इन सभी को सात से 24 माह के भीतर पूरा कर लिया जाना है. स्वीकृत योजना के तहत करीब 76 किमी की लंबाई में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने और उन्हें मजबूत किया जायेगा.

इसमें चार उच्चस्तरीय आरसीसी पुल भी बनाये जायेंगे. जिन जिलों की योजनाओं को स्वीकृति मिली है, उनमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, छपरा, लखीसराय, सहरसा, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, मधेपुरा, बांका और भागलपुर शामिल हैं.
मंत्री ने बताया कि विभागीय निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति वाली योजनाओं की वित्तीय बिड पर निर्णय करते हुए सडकों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और सड़क बनाने से संबंधित कुल 17 योजनाओं को मंजूरी दी गयी है.
इनमें दरभंगा शहर की दो योजनाओं के लिए नौ करोड़ 98 लाख, लखीसराय की दो योजना के लिए 33 करोड़ 67 लाख, बांका जिले की चार योजना के लिए 23 करोड़ 40 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
स्वीकृत योजनाओं और राशि की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दरभंगा शहर में अललपट्टी से रहमगंज और गंगासागर पोखर वाया मारवाड़ी कॉलेज सड़क के लिए पांच करोड़ आठ लाख, दरभंगा-कमतौल-बसैठा-मधवापुर और कमतौल-जोगियारा रोड में आरसीसी ड्रेन के लिए चार करोड़ 90 लाख दिये गये हैं.
,
मुजफ्फरपुर जिले के िलए 7.97 करोड़
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में सिकंदरपुर चौक से लक्ष्मी चौक और करबला से सिकंदरपुर स्टेडियम पथ के लिए सात करोड़ 97 लाख, छपरा में चैनवा-चैनपुर रोड के लिए 14 करोड़ 13 लाख, लखीसराय में तरहारी से ठेकरी पथ (हलसी स्टेट हाइवे-08) के लिए 11 करोड़ 95 लाख, इसी जिले में बड़हिया से नथनपुर रोड के लिए 21 करोड़ 71 लाख, सहरसा में बालथी-मुशरनिया रोड को सिंगल से मिडल करने के लिए नौ करोड़ 87 लाख, पूर्णिया में गुलाबबाग-हंसदा पट्टी (पीरबाबा स्थान) से फोर लेन वाया इंडियन पब्लिक स्कूल के लिए सात करोड़ 35 लाख, पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में रूपबलिया से भनगाहा (भारत-नेपाल रोड प्रोजेक्ट) के लिए 111 करोड़ 20 लाख, इसी जिले में तीन लालटेन चौक से छावनी चौक भाया उत्तरबारी पोखरा, बेतिया-किल्वी रोड के लिए चार करोड़ 10 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें