रक्षावाहिनी ने निकाली रैली, बंद रहा आर ब्लॉक गेट
पटना : बिहार रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ ने मंगलवार को जोरदार रैली-प्रदर्शन किया गया. पांच सूत्री मांगों को लेकर दोपहर 12.30 बजे गांधी मैदान से शुरू हुई रैली करीब 3 बजे आर ब्लॉक चौराहा पहुंची. प्रदर्शनकारियों के पहुंचते ही आर ब्लॉक गेट बंद कर दिया गया, जो रात्रि दस बजे तक बंद रहा. इस पर वे वहां धरने पर बैठ गये. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. जम कर नारेबाजी की और मांगें पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी. गेट बंद होने से पूरा शहर जाम से जूझता रहा.
मांगपत्र सौंपा : इस दौरान मजिस्ट्रेट से हुई वार्ता के बाद वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल गृह सचिव से बात करने पहुंचा और मांग पत्र सौंपा. उनकी मांगों में गृहरक्षकों को महंगाई भत्ता, नियुक्ति में वरीयता, समान काम के लिए समान वेतन आदि शामिल थी. प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, महासचिव सुदेश्वर प्रसाद सहित आदि शामिल थे. वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ और गेट खोला गया.
सात घंटे बंद रहा गेट : करीब सात घंटे तक गेट बंद रहने से शहर की सड़कें जाम हो गयीं. खासकर डाकबंगला चौराहा, तारामंडल चौराहा, इंटर काउंसिल रोड, इनकम टैक्स गोलंबर, स्टेशन रोड की सड़कें जाम से कराहती रहीं. वाहन सड़कों पर घंटों फंसे रहे. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.