18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून सत्र : बाढ़ पर विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पटना : उत्तरी बिहार में आयी भीषण बाढ़ को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों में सोमवार काे जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विधान परिषद में विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और नारेबाजी की. भोजनावकाश के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को बताया कि मंगलवार को […]

पटना : उत्तरी बिहार में आयी भीषण बाढ़ को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों में सोमवार काे जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विधान परिषद में विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और नारेबाजी की.
भोजनावकाश के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को बताया कि मंगलवार को सदन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रश्नकाल के तुरंत बाद बाढ़ की स्थिति काे लेकर सरकार का पक्ष रखेंगे. विपक्ष के हंगामे के बाद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह सोमवार को 10.30 बजे पूर्णिया प्रमंडल के हवाई दौरे पर हैं.
उन्होंने एक दिन पहले भी हवाई सर्वेक्षण किया था. हवाई सर्वेक्षण से लौटकर आते हैं, तब सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब दिया जायेगा. इधर, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्षी सदस्यों को सिर्फ हंगामा कर राजनीति करनी है. विपक्ष के पास कोई सुझाव है, तो वह सरकार को दे.
इसके पहले विधानसभा में बाढ़ से होने वाली परेशानी को लेकर राजद के सदस्य सरकार से जवाब की मांग कर रहे थे. विपक्ष की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, विपक्ष राजी नहीं हुआ. सदन में प्रश्नकाल के बाद राजद के समीर कुमार महासेठ, मो नेमतुल्लाह, नवाज आलम, राजेंद्र कुमार, यदुवंश कुमार यादव और ललित कुमार यादव, सत्यदेव राम और राजेंद्र कुमार द्वारा बाढ़ से होने वाले जान-माल के नुकसान को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया गया था. आसन द्वारा इसे अमान्य कर दिये जाने के बाद विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि दो दिनों के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाये, ताकि सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में जा सकें.
विप में 10 मिनट तक कामकाज रहा बाधित
विधान परिषद में बाढ़ को लेकर कांग्रेस के डॉ मदन मोहन झा व प्रेमचंद्र मिश्रा, राजद के रामचंद्र पूर्वे और सुबोध कुमार तथा जदयू के डा दिलीप कुमार चौधरी ने सरकार से राहत कार्य चलाने की अपील की. सदन में हंगामें के कारण लगभग 10 मिनट तक प्रश्नोत्तर काल बाधित रहा.
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि दो-तीन दिनों में मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, भागलपुर के अधिकांश हिस्सों में आयी बाढ़ से स्थिति खराब है. मधुबनी के जयनगर के कई स्थानों, अंधराढाढ़ी के रखवारी गांव व झंझारपुर के नरुआर गांव,दरभंगा के कैथवार, ककोढ़ा, गंगौली कनकपुर सहित कई स्थानों पर तटबंध के टूटने से भारी क्षति हुयी है.
मोतिहारी, शिवहर के बेलवा के पास तटबंध टूटने से दो दर्जन लोगों की मौत व जानमाल की क्षति हुई है. इससे लगता है कि समय पूर्व तटबंधों की सुरक्षा, उसकी देखरेख व मरम्मत के लिए कोई कदम उठाया नहीं गया. तटबंधों को समय रहते उचित देखभाल नहीं किया जाना एक बड़ी विफलता है. सुबोध कुमार ने कहा कि औराई में तटबंध टूटने से व्यापक क्षति हुई है. पिछले साल ही उसकी मरम्मत करायी गयी थी.दिलीप कुमार चौधरी का कहना था कि दरभंगा के कई इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें