18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सांसद रामचंद्र पासवान की तबीयत स्थिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाना हाल

पटना : समस्तीपुर के सांसद व लोजपा सुप्रीमो के भाई रामचंद्र पासवान की हालत अभी तक स्थिर बनी हुई है. उनको गुरुवार की रात को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सांसद के इलाज में मैक्स हाॅस्पिटल और एम्स के डॉक्टर भी लगे हैं. फॉर्टिस हर्ट हाॅस्पिटल के […]

पटना : समस्तीपुर के सांसद व लोजपा सुप्रीमो के भाई रामचंद्र पासवान की हालत अभी तक स्थिर बनी हुई है. उनको गुरुवार की रात को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सांसद के इलाज में मैक्स हाॅस्पिटल और एम्स के डॉक्टर भी लगे हैं.
फॉर्टिस हर्ट हाॅस्पिटल के चेयरमैन डॉ अशोक सेठ व एम्स के डॉ जगदीश ने भी आएएमएल हाॅस्पिटल पहुंचकर सलाह दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को फोन कर उनके छोटे भाई का हालचाल लिया. आरएमएल हॉस्पिटल प्रशासन को उपचार में किसी भी तरह की कमी न रहने देने के निर्देश भी पीएमओ की ओर से दिये गये हैं.
गृह मंत्री, रक्षा मंत्री ने भी फोन कर लिया हालचाल : गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पासवान को फोन कर उनके भाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री गिरराज सिंह व संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अस्पताल पहुंच कर लोजपा सांसद का हाल जाना. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, सांसदों में गोपाली ठाकुर, अशोक यादव, डॉ मोहम्मद
जावेद, महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन कुमार] रामकृपाल यादव, कौशेलेंद्र कुमार, संतोष कुशवाहा भी अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें