Advertisement
पटना सिटी : एनएमसीएच पर लगाया गया एक लाख रुपये का जुर्माना
सामान्य कचरे में मिलाया मेडिकल कचरा पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल कचरे को अस्पताल के सामान्य कचरे में मिला देने के मामले को नगर निगम के अजीमाबाद अंचल ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में अस्पताल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अहमद […]
सामान्य कचरे में मिलाया मेडिकल कचरा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल कचरे को अस्पताल के सामान्य कचरे में मिला देने के मामले को नगर निगम के अजीमाबाद अंचल ने गंभीरता से लिया है.
इस मामले में अस्पताल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अहमद अली अंसारी ने बताया कि सामान्य कचरे में मेडिकल कचरा मिला दिये जाने की स्थिति में यह जुर्माना लगाया गया है, जबकि निगम की ओर से करायी जा रही सफाई के एवज में अस्पताल प्रशासन से 81 हजार 635 रुपये वसूल किये जायेंगे. निगम वहां तीन दिनों से सफाई अभियान चला रहा है.
कार्यपालक पदाधिकारी की मानें तो वहां पर सफाई व्यवस्था के लिए चार हाइवा , एक पोकलेन व एक जेसीबी पर तैनात कर्मियों द्वारा अस्पताल परिसर के अंदर में कचरा को उठाने का काम कराया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन की ओर से कचरा उठाने का दायित्व निगम को दिया गया है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मिले दायित्व के तहत अस्पताल परिसर से कचरा उठाने का काम होगा. हालांकि, सामान्य कचरा ही निगम की ओर से उठाया जायेगा. मेडिकल कचरा उठाने का दायित्व नहीं होगा. वर्तमान समय में यह जुर्माना सामान्य कचरे में ही मेडिकल कचरा मिला दिये जाने की वजह से है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement