Advertisement
पटना :गश्ती सुदृढ़ नहीं, एसएसपी ने लगाया डीएसपी का क्लास
दिया निर्देश, लापरवाही पर नपेंगे पटना : शहर में गश्ती की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं होने पर गुरुवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने जिले के तमाम डीएसपी की जमकर क्लास लगायी. सूत्रों के अनुसार , यह पहली बार था, जब एसएसपी काफी गुस्से में थी अौर उन्होंने सभी डीएसपी को भी थानाध्यक्ष के साथ अपने-अपने इलाके […]
दिया निर्देश, लापरवाही पर नपेंगे
पटना : शहर में गश्ती की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं होने पर गुरुवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने जिले के तमाम डीएसपी की जमकर क्लास लगायी. सूत्रों के अनुसार , यह पहली बार था, जब एसएसपी काफी गुस्से में थी अौर उन्होंने सभी डीएसपी को भी थानाध्यक्ष के साथ अपने-अपने इलाके में गश्ती करने और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही एसएसपी ने डीएसपी के भी चेकिंग प्वायंट निर्धारित कर दिये और उन प्वायंट पर छह बजे शाम से दस बजे तक मौजूद रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही रात में भी उन्हें सड़क पर गश्ती करने को कहा. इतना ही नहीं एसएसपी खुद भी सड़क पर उतरी और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की.
इसके साथ ही उन्होंने तमाम डीएसपी व थानाध्यक्ष के लोकेशन की भी जानकारी पटना सिटी से लेकर दानापुर तक खुद जा कर लिया. एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि अगर गश्ती में थोड़ी भी लापरवाही किसी भी पुलिस पदाधिकारी की सामने आती है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement