पटना : कोतवाली थाने के आयकर गोलंबर पर सोमवार को करीब 12 बजे दिन में मुजफ्फरपुर जिला में बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर घायल कर दिया. इस दौरान आयकर गोलंबर पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की जिप्सी टीम ने पहले तो उन्हें इलाज के लिए गार्डिनर अस्पताल पहुंचाया.
लेकिन वहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच जाने की सलाह दी और पानी की बोतल लगा दी. पुलिसकर्मियों ने समय गंवाना उचित नहीं समझा और एंबुलेंस का भी इंतजार नहीं किया. इसके साथ ही घायल एसडीओ को किसी तरह से जिप्सी के पीछे की सीट को उठा कर नीचे रख दिया और एक सिपाही ने पानी को अपनी हाथों में पकड़ लिया.
इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें पीएमसीएच ले गये, जहां एडमिट करा दिया गया. एसडीओ जितेंद्र मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. वे किसी काम से पटना आये थे और आयकर गोलंबर के पास सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच तीव्र गति से आ रही गाड़ी ने धक्का मार दिया और फरार हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एसडीओ को एडमिट करा दिया.