पटना : पटना जंक्शन व पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में वाहनों की बेहतर पार्किंग, जाम की समस्या को दूर करने के साथ आम आदमी की सुविधा को बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने दानापुर के डीआरएम दिनेश कुमार एवं सीनियर डीसीएम आधार राज के साथ पटना जंक्शन एवं पाटलिपुत्र जंक्शन परिसर का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने डीआरएम को बताया कि रेलवे जंक्शन पर बेतरतीब ढंग से पार्किंग किये गये वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग में भेजे जाने का प्रस्ताव दें.
Advertisement
पटना : मल्टी लेवल पार्किंग से सीधे पहुंच सकेंगे पटना जंक्शन
पटना : पटना जंक्शन व पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में वाहनों की बेहतर पार्किंग, जाम की समस्या को दूर करने के साथ आम आदमी की सुविधा को बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने दानापुर के डीआरएम दिनेश कुमार एवं सीनियर डीसीएम आधार राज के साथ पटना जंक्शन एवं पाटलिपुत्र जंक्शन […]
पटना जंक्शन को मल्टी लेवल पार्किंग से फुट ओवरब्रिज या एस्केलेटर के माध्यम से सीधे जोड़ा जायेगा, ताकि यात्रियों को आने जाने में सुविधा हो. मल्टी लेवल पार्किंग में लिफ्ट को प्रारंभ किया जायेगा. इसके लिए संबंधित अभियंता एवं बुडको के कार्यपालक अभियंता को संयुक्त रूप से स्थल भ्रमण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये. वहीं पटना जंक्शन के सामने से अतिक्रमण हटाने का निर्देश जिला कंट्रोल रूम प्रभारी को दिया गया.
मुख्य सड़क से नहर रोड को जोड़ने का निर्देश
पाटलिपुत्र जंक्शन को मुख्य सड़क से पश्चिम की तरफ नहर रोड से जोड़ा जायेगा. इसके लिए रेलवे से प्रस्ताव दिया गया है. फ्लाइ ओवर के नीचे रेलवे के द्वारा पब्लिक प्रसाधन का निर्माण किया जायेगा. अगर सड़क को जोड़ने के लिए निजी जमीन की आवश्यकता पड़ी, तो भू-अर्जन का काम भी किया जायेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि फ्लाइओवर के आसपास सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा. इसके लिए विकासात्मक कार्यों का प्रस्ताव रेलवे की ओर से दिया जाये, ताकि उच्च स्तरीय समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सके. वहीं, दानापुर एसडीओ को पाटलिपुत्र स्टेशन परिसर व आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement