Advertisement
पटना : सृजन घोटाले की आरोपित इंदु फरार घोषित सीबीआइ ने डुगडुगी बजाकर किया एलान
पटना : सृजन संस्था द्वारा दो हजार करोड़ से ज्यादा सरकारी राशि घोटाला मामले में आरोपित इंदु गुप्ता को सीबीआइ ने गुरुवार को फरार घोषित कर दिया है. सीबीआइ व पटना पुलिस की टीम की पुलिस इंदु गुप्ता के एएन पथ स्थित आवास पर गुरुवार को पहुंची और डुगडुगी बजा कर फरार होने का एलान […]
पटना : सृजन संस्था द्वारा दो हजार करोड़ से ज्यादा सरकारी राशि घोटाला मामले में आरोपित इंदु गुप्ता को सीबीआइ ने गुरुवार को फरार घोषित कर दिया है. सीबीआइ व पटना पुलिस की टीम की पुलिस इंदु गुप्ता के एएन पथ स्थित आवास पर गुरुवार को पहुंची और डुगडुगी बजा कर फरार होने का एलान कर दिया.
अब इंदु गुप्ता की संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जायेगी. इंदू गुप्ता सृजन घोटाला का मामला दर्ज होने के बाद अब तक करोड़ों के जेवर व नकदी के साथ फरार है. इंदु के खिलाफ सीबीआइ की विशेष अदालत ने 14 सितंबर 2018 को गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया था. इंदु भागलपुर के पूर्व कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की पत्नी है.
एसआइटी इंदु के पति को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
14 अगस्त 2017 को सृजन घोटाले मामले की जांच कर रही एसआइटी और इओयू की टीम ने अरुण कुमार को खंजरपुर स्थित कुंज अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान काफी कागजात भी जब्त किये गये थे. लेकिन छापेमारी के पहले इंदु करोड़ों के जेवर व नकदी लेकर फरार होने में सफल रही थी.
इंदु को था गहनों का शौक : इंदु हमेशा गहनों से लदी रहती थी. एसआइटी ने अरुण कुमार के आवास से एक टेबलेट बरामद किया था. जिसमें इंदु की फोटो थी और उसमें गहनों से लदी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement