Advertisement
पटना : समर्थन व बाजार मूल्य में कम अंतर के कारण नहीं हुई गेहूं की खरीद : मदन
पटना : खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि राज्य में 31 जिलों के 554 निबंधित किसानों से 3147 मीटिरक टन गेहूं की खरीद हुई है. सात जिलों में औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, रोहतास, सारण, शेखपुरा व वैशाली में गेहूं खरीद की सारी व्यवस्था के बावजूद किसानों से खरीद नहीं हुई. मंत्री ने […]
पटना : खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि राज्य में 31 जिलों के 554 निबंधित किसानों से 3147 मीटिरक टन गेहूं की खरीद हुई है.
सात जिलों में औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, रोहतास, सारण, शेखपुरा व वैशाली में गेहूं खरीद की सारी व्यवस्था के बावजूद किसानों से खरीद नहीं हुई. मंत्री ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद मूल्य 1840 रुपये प्रति क्विंटल है. सरकारी न्यूतम समर्थन मूल्य व बाजार मूल्य में कम अंतर के कारण किसानों ने अपने गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं बेचा. उन्होंने कहा कि 30 जून 2019 तक दो लाख मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए 9110 किसानों ने ऑनलाइन निबंधन का आवेदन किया. इसमें 7435 किसानों का आवेदन पूर्ण था. मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य व बाजार मूल्य में कम अंतर के कारण किसानों ने रुचि नहीं दिखायी. मधुबनी जिले में एक किसान से तीन मीटरिक टन गेहूं खरीद हुई है.
मंत्री के समर्थन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले कई साल से गेहूं की खरीद कम हो रही है. मूल्य में कम अंतर के कारण किसान नहीं आते हैं. किसान लोकल में इसे बेच देते हैं. जबकि, सरकार की ओर से खरीद के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. कार्यकारी सभापति ने भी कहा कि 1750 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की कीमत किसानों को व्यापारी घर पर दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement