पटना :बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. गुरुवार को राजधानी पटना समेत बक्सर और पूर्वी चंपारण में हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. राजधानी पटना में जहां चाय-पान दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं बक्सर जिले में बीडीसी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. इधर, पूर्वी चंपारण में सोये अवस्था में अपराधी ने मजदूर को चाकू से वार कर मार डाला.
पटना : दुकानदार की गोली मार कर हत्या, कोल्ड ड्रिंक उधार नहीं देने हत्या की कही जा रही बात
राजधानी पटना गुरुवार की अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. बेखौफ अपराध ने दुकानदार को गोलियों से भून डाला. बताया जाता है कि मुफ्त में कोल्ड ड्रिंक नहीं देने पर दुकानदार की हत्या कर दी गयी है. मृत दुकानदार रोहतास जिले का रहनेवाला था. मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ रामजीचक में गुरुवार की अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने रोहतास जिला निवासी सैयद फहजाद नाम के चाय-कोल्ड ड्रिंक दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की अहले सुबह करीब दो से तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने फहजाद को चार गोलियां मारी. गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. चाय दुकान पर काम करनेवाले लड़के के मुताबिक, 25 जून को अपराधियों ने उधार में कोल्ड ड्रिंक मांगी थी. उधार में कोल्ड ड्रिंक देने से मना करने पर उस दिन अपराधियों से तू-तू, मैं-मैं भी हुई थी. साथ ही अपराधियों ने ‘देख लेने’ की धमकी दी थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही वारदात की जांच में जुट गयी है.
बक्सर : अपराधियों ने की गोली मार कर बीडीसी की हत्या कर दी
बक्सर जिले के पसहरा से बक्सर आने के दौरान बीडीसी राजनारायण सिंह उर्फ पिंटू सिंह को अपराधियों ने गुरुवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, पसहरा निवासी स्व बीरेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राजनारायण सिंह गुरुवार की सुबह पसहरा से बक्सर के लिए निकले. बक्सर आने के दौरान उन्नाव-भभुअर के बीच नहर मार्ग पर अपराधियों ने पिंटू सिंह को गोली मार दी. पिंटू सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सदर एसडीपीओ की मौजूदगी में मौके पर पहुंची पुलिस को उग्र लोगों ने दौड़ाया. हालात पर काबू पाने के लिए तीन थानों की पुलिस को बुला लिया गया है.
पूर्वी चंपारण : घर में घुस कर अपराधियों ने मजदूर को चाकू से वार कर हत्या कर दी
जिले के तुरकौलिया के रघुनाथपुर ओपी के मजूरहा गांव में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुस कर सोये अवस्था में मजदूर को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए आनन-फानन में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी.