वाहनों की लंबी कतार लगी रही
पटना : स्कूलों की छुट्टी के समय मंगलवार को राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में आधा से दो घंटे तक का भीषण जाम लगा रहा. इसके कारण छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक और आम राहगीर भी परेशान रहे. सबसे भीषण जाम दोपहर 12 से दो बजे तक अशोक राजपथ में सब्जीबाग के पास लगा. इसमें स्कूल बसों के साथ मरीज को लेकर पीएमसीएच जानेवाले एंबुलेंस भी फंस गये.
गर्मी के कारण स्कूूल बसों में बैठे छोटे-छोटे बच्चे परेशान थे. एंबुलेंस में लेटे मरीज और उनके परिजन का और भी बुरा हाल रहा. बेली रोड में माउंट कार्मेल स्कूल के सामने सुबह 10.30 से 11 बजे तक ऐसा ही नजारा दिखा. आयकर गोलंबर से हड़ताली मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. दोपहर 11 से 11.30 बजे तक बांकीपुर दीघा रोड पर सेंट माइकल स्कूल के सामने भी ऐसा ही नजारा दिखा.