Advertisement
पटना : किसी भी उम्र में हो सकता है बच्चेदानी का कैंसर
आइजीआइएमएस में आयोजित वर्कशॉप में डॉक्टरों ने रखी बात पटना : बच्चेदानी का कैंसर ऐसी बीमारी है, जो किसी भी महिला को किसी भी उम्र में हो सकती है. इसके लिए सबसे बेहतर कोलोनोस्कोपी जांच है, जिससे पता चल जाता है कि किस स्टेज तक कैंसर फैला है. वहीं, जिन महिलाओं को बच्चेदानी का कैंसर […]
आइजीआइएमएस में आयोजित वर्कशॉप में डॉक्टरों ने रखी बात
पटना : बच्चेदानी का कैंसर ऐसी बीमारी है, जो किसी भी महिला को किसी भी उम्र में हो सकती है. इसके लिए सबसे बेहतर कोलोनोस्कोपी जांच है, जिससे पता चल जाता है कि किस स्टेज तक कैंसर फैला है. वहीं, जिन महिलाओं को बच्चेदानी का कैंसर है उसे कीमोथेरिपी से भी ठीक किया जाता है. किसी संतानहीन महिला के एक ओवरी में ट्यूमर हो गया है.
वह संतान की इच्छा रखती है. ऐसे में उसकी कैंसर प्रभावित ओवरी को सर्जरी से निकाल कर नियमित फॉलोअप किया जाता है. यह कहना है दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से आयी डॉ सरिता श्याम सुंदर का. दरअसल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में रविवार को कोलोनोस्कोपी जांच पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास व डीन डॉ एसके शाही ने किया.
सेमिनार में नि:शुल्क हुई कोलोनोस्कोपी जांच : संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि कोलोनोस्कोपी जांच और इसके कोर्स पर आयोजित सेमिनार में बिहार सहित पूरे इंडिया से 50 से अधिक स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ और कैंसर रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा डिडवानिया ने किया. उन्होंने बताया कि वर्कशॉप के दौरान करीब 15 से अधिक महिलाओं की कोलोनोस्कोपी जांच नि:शुल्क की गयी.
आइजीआइएमएस में जांच
आइजीआइएमएस कैंसर रोग विभाग की डॉ संगीता पंकज ने कहा कि पिछले दो महीने से इस जांच को शुरू कर दिया गया है. रोजाना 30 से अधिक मरीजों की जांच की जाती है. वहीं, पटना मेनोपॉज सोसाइटी की सचिव डॉ निभा मोहन ने कहा कि पहले की तुलना में अब कोलोनोस्कोपी तकनीक काफी विकसित हुई है.
उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी होने की वजह से महिलाओं में बच्चेदानी कैंसर के अधिक मामले आ रहे हैं. ऐसे में शादी महिलाओं की 18 व पुरुषों की 21 के बाद ही करें. मौके पर काफी संख्या में स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement