18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 40 प्रतिशत रह जायेगा अनारक्षित वर्ग का कोटा

पटना : सूबे के विश्वविद्यालयों में नामांकन को लेकर आरक्षण रोस्टर पर स्थिति साफ हाे गयी है. शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में सभी विश्वविद्यालयों व उनके कॉलेजों के प्रतिनिधियों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट कर दी गयी है. विभाग ने शुक्रवार को जारी किये गये पत्र के आधार पर ही नामांकन प्रक्रिया चलाने […]

पटना : सूबे के विश्वविद्यालयों में नामांकन को लेकर आरक्षण रोस्टर पर स्थिति साफ हाे गयी है. शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में सभी विश्वविद्यालयों व उनके कॉलेजों के प्रतिनिधियों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट कर दी गयी है.
विभाग ने शुक्रवार को जारी किये गये पत्र के आधार पर ही नामांकन प्रक्रिया चलाने का निर्देश दिया है. बैठक में शामिल हुए पीयू के रजिस्ट्रार मनोज मिश्र ने बताया कि उक्त रोस्टर को स्पष्ट किया गया है. सामान्य वर्ग यानी कि अनारक्षित वर्ग के पचास प्रतिशत कोटे से ही दस प्रतिशत आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को आरक्षण दिया जायेगा.
पीपीयू आज और पीयू सोमवार को जारी करेगी कट ऑफ लिस्ट : रजिस्ट्रार ने कहा कि अब अनारक्षित वर्ग का कोटा 40 प्रतिशत रह जायेगा. आरक्षित वर्ग में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है.
रही बात छात्राओं को और विकलांग वर्ग को आरक्षण दिये जाने की तो जो जिस कैटेगरी में हैं, वहीं उन्हें आरक्षण दिया जायेगा. उन्हें अलग से अारक्षण नहीं दिया जायेगा. स्वतंत्रता सेनानी का कोई अलग से कोटा नहीं होगा, जैसा कि पत्र में भेजा गया था. उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए आवेदन करने वाले किसी और वर्ग का आरक्षण नहीं ले पायेंगे.
इसी रोस्टर पर अब सभी कॉलेज कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी. चूंकि रविवार को छुट्टी है, सोमवार सेकट ऑफ सूची कॉलेजों के द्वारा जारी करना शुरू किया जायेगा. वहीं पीपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रवीण कुमार ने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने के बाद सूची को संशोधित किया जा रहा है. नयी सेकेंड लिस्ट देर रात जारी कर दिया जायेगा. रविवार से छात्र उसे देख पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें