Advertisement
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने शुरू की भूख हड़ताल, शिक्षा मंत्री के सामने रखी बात
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में पिछले तीन दिनों से बीसीए और बीबीएम सेकेंड और थर्ड इयर की छात्राएं फीस कम करने को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को कुछ छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गयी हैं. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक छात्राएं बैठी रहीं. इस बीच […]
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में पिछले तीन दिनों से बीसीए और बीबीएम सेकेंड और थर्ड इयर की छात्राएं फीस कम करने को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को कुछ छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गयी हैं.
सुबह 11 बजे से 3 बजे तक छात्राएं बैठी रहीं. इस बीच मंगलवार को छात्राओं ने शिक्षा मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी, जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने कुलपति से बात कर तुरंत निर्णय लेने को कहा. इसके बाद कॉलेज में मीटिंग हुई और इस पर निर्णय भी लिया गया. कॉलेज ने तय किया है कि अभी छात्राएं 15 हजार फीस जमा कर नामांकन ले सकती हैं, लेकिन उनकी रसीद पर फर्स्ट इंस्टॉलमेंट लिखा होगा. छात्राओं का कहना है कि जब फीस 15 हजार है, तो वही ली जानी चाहिए.
कुछ छात्राएं राजी, कुछ तैयार नहीं : प्रॉक्टर डॉ वीणा अमृत ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्राओं को बहुत समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं समझ रही हैं. वे सभी 15 हजार फीस देकर नामांकन ले सकती हैं. जिस एजेंसी पर केस चल रहा है, अगर वह कोर्ट में हार जाती है, तो उन्हें कोई फीस नहीं लगेगी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्यामा राय ने बताया कि हमने मीटिंग कर यह तय कर लिया है.
इस पर कुछ छात्राएं राजी हैं और कुछ अभी तैयार नहीं हैं. कुछ छात्राओं ने कहा कि फीस पंद्रह हजार ही है, हम उतना ही देंगे. ऐसा नहीं हुआ, तो वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी. उनका कहना है कि कोर्ट में अगर फैसला पक्ष में नहीं आता है, तो उसका खामियाजा वे क्यों भुगतें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement