Advertisement
पटना : राजद विधानमंडल दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तेजस्वी
पटना : विधानमंडल सत्र शुक्रवार से शुरू होने से पहले राजद विधानमंडल दल की बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. विधानमंडल सत्र के दौरान राजद राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से करीब दो सौ बच्चों की मौत सहित अन्य मुद्दे उठायेगा. साथ ही इन मामलों को लेकर […]
पटना : विधानमंडल सत्र शुक्रवार से शुरू होने से पहले राजद विधानमंडल दल की बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. विधानमंडल सत्र के दौरान राजद राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से करीब दो सौ बच्चों की मौत सहित अन्य मुद्दे उठायेगा. साथ ही इन मामलों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उनसे हस्तक्षेप की मांग करेगा.
यह जानकारी राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह विधान पार्षद एसएम कमर आलम, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे और पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने दी. बुधवार काे प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं ने ही सबसे पहले मुजफ्फरपुर पहुंचकर वहां की स्थिति देखी और डीएम को ज्ञापन दिया.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छह जुलाई को : एसएम कमर आलम ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छह जुलाई को सुबह 10 से पटना में होगी. इसमें लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की जायेगी. इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
मॉनसून सत्र के दौरान सुरक्षा के लिए विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 28 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान उक्त क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों, सेवा संगठनों, छात्र संगठनों आदि द्वारा हड़ताल एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर जुलूस निकालने एवं प्रदर्शन करने की संभावना बनी रहती है. इसके अतिरिक्त वर्तमान में राज्य के अंदर चल रही विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों के कारण उत्पन्न हालात के कारण भी समस्या हो सकती है. ऐसे मेें इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर द्वारा बिहार विधान मंडल के सत्रवधि में बिहार विधानमंडल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पूर्व की तरह विधि-व्यवस्था को लेकर एहतियात के तौर पर धारा-144 के अंतर्गत ससमय निषेधाज्ञा लागू की गयी है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पूर्व में कराते हुए आवश्यकतानुसार उनका मरम्मत संबंधित पदाधिकारी द्वारा कराया जायेगा.
पहले दिन शपथ या प्रतिज्ञान और बिहार विधानमंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां सदन पटल पर रखी जायेंगी. पहले दिन वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी. एक जुलाई को वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर सामान्य विमर्श और दो जुलाई को सरकार का उत्तर होगा.
तीन, चार व पांच जुलाई को अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद होगा. इसके बाद आठ, नौ, 10, 11, 12,15,16,17 व 18 जुलाई को अनुदानों की मांग पर वाद विवाद और मतदान कराया जायेगा. 19 जुलाई को गैरसरकारी सदस्यों के संकल्प लिये जायेंगे.
22 जुलाई को विनियोग विधेयक व 24 व 25 जुलाई को सरकारी विधेयक लिये जायेंगे. 26 जुलाई को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प लिये जायेंगे. इसके साथ ही सत्रावसान हो जायेगा. इस प्रकार से सदन में सबसे अधिक 13 दिन अनुदानों की मांगों पर वाद विवाद, मतदान और तत्संबंधी विनियोग विधेयक के लिए आवंटित किया गया है.
राजेश बने कांग्रेस के मुख्य सचेतक
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार को विधानसभा में कांग्रेस का मुख्य सचेतक बनाया है.
इससे पूर्व इस पद पर कांग्रेस विधायक डॉ मो जावेद थे. किशनगंज से उनके सांसद निर्वाचित होने की वजह से यह पद रिक्त हो गया था. 28 जून से सदन का सत्र शुरू होने वाला है. सदन में विधायी कार्य संचालन के लिए कांग्रेस को अपना मुख्य सचेतक बनना आवश्यक था. राजेश कुमार अनुसूचित जाति (एससी) से आते हैं. सदानंद सिंह की अनुशंसा पर विधानसभा सचिवालय से 16वें बिहार विधानसभा में राजेश कुमार को कांग्रेस विधायक दल का मुख्य सचेतक मनोनीत (नियुक्त) किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement