18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-भागलपुर विमान सेवा माह के अंत तक

पटना: भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. माह के अंत तक स्काइ फिशर कंपनी वहां से विमान सेवा शुरू कर देगी. राज्य सरकार जल्द ही विमान कंपनी को सेवा शुरू करने के लिए अनुमति दे देगी. वहीं, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर रात्रि में विमान लैंडिंग भी शुरू होगा. नाइट लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट […]

पटना: भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. माह के अंत तक स्काइ फिशर कंपनी वहां से विमान सेवा शुरू कर देगी. राज्य सरकार जल्द ही विमान कंपनी को सेवा शुरू करने के लिए अनुमति दे देगी. वहीं, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर रात्रि में विमान लैंडिंग भी शुरू होगा. नाइट लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा. एयर पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को 100 एकड़ जमीन की जरूरत है. जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजने के लिए ऑथोरिटी से कहा गया है.

सीएम को भेजा गया है प्रस्ताव
कैबिनेट व सिविल विमानन विभाग के सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया पटना एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी स्काइ फिशर कंपनी को जगह उपलब्ध कराया जायेगा. हवाई सेवा शुरू करने के लिए अनुमति देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है. जल्द ही वहां से अनुमति मिलने के बाद सीधी उड़ान शुरू होगी. इससे पहले भागलपुर हवाई अड्डा के कालीकरण, चहारदीवारी की मरम्मत व लॉज का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि विमान परिचालन का शिड्यूल विमानन कंपनी तय करेगी. शुरुआती दौर में साप्ताहिक सेवा शुरू की जायेगी.

100 एकड़ जमीन की होगी जरूरत
गया एयरपोर्ट पर विमानों की लाइट लैंडिंग कराने को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि विमानों की नाइट लैंडिंग के लिए रनवे का विस्तार करना होगा.

एयर पोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि रनवे विस्तार के लिए 100 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितनी जमीन की जरूरत है, उसके अधिग्रहण के लिए राजस्व एवं भूमि विभाग को प्रस्ताव दें. साथ ही वहां नाइट लैंडिंग के लिए समुचित प्रकाश की व्यवस्था करें. करने की जरूरत है. वहां सोलर इनर्जी से लाइटिंग करने पर सहमति बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें