Advertisement
पटना : पूर्व सिविल सर्जन ने शराब के नशे में डिवाइडर में मारी टक्कर, गिरफ्तार
पटना : कंकड़बाग पुलिस ने डॉक्टर राजीव कुमार सिंह उर्फ राजीव यादव को गिरफ्तार किया है. इनको पूर्व सिविल सर्जन बताया जा रहा है. डॉक्टर ने शनिवार की रात दो बजे कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से आगे चंदन ऑटो के पास शराब के नशे में अपनी आई-10 कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया था. इस दौरान […]
पटना : कंकड़बाग पुलिस ने डॉक्टर राजीव कुमार सिंह उर्फ राजीव यादव को गिरफ्तार किया है. इनको पूर्व सिविल सर्जन बताया जा रहा है. डॉक्टर ने शनिवार की रात दो बजे कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से आगे चंदन ऑटो के पास शराब के नशे में अपनी आई-10 कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया था. इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही कंकड़बाग पुलिस की गश्ती टीम ने डॉक्टर को गाड़ी से निकाला.
इस दौरान पता चला कि डॉक्टर शराब के नशे में हैं. उनका मेडिकल चेकप कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. पूछताछ में डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह पहले सिविल सर्जन थे. हालांकि, पीएमसीएच के पदाधिकारियों ने कहा कि राजीव कुमार सिंह नाम से कोई सिविल सर्जन पटना में नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement