15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले में भी लू का कहर, नौ की मौत

पीएमसीएच में वैशाली निवासी साढ़े तीन साल के बच्चे की चमकी बुखार से हो गयी मौत पटना : लू ने अपना असर पटना जिले में भी दिखाना शुरू कर दिया है. थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ रही है. रविवार को लू से अलग-अलग इलाकों में नौ लोगों की मौत हो गयी. इसमें फुलवारीशरीफ […]

पीएमसीएच में वैशाली निवासी साढ़े तीन साल के बच्चे की चमकी बुखार से हो गयी मौत
पटना : लू ने अपना असर पटना जिले में भी दिखाना शुरू कर दिया है. थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ रही है. रविवार को लू से अलग-अलग इलाकों में नौ लोगों की मौत हो गयी.
इसमें फुलवारीशरीफ व दानापुर में दो-दो और राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना सिटी, पंडारक, नौबतपुर व फतुहा में एक-एक की मौत शामिल है. वहीं, पीएमसीएच में चमकी बुखार और लू की चपेट में आने वाले कुल पांच बच्चों को भर्ती किया गया है. इनमें रविवार की दोपहर डेढ़ बजे साढ़े तीन साल की एक बच्चे की चमकी बुखार से मौत हो गयी. वह वैशाली जिले का है. अस्पताल प्रशासन की मानें, तो वैशाली से गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था.
लू लगने से दो मरे
प्रखंड में लू लगने से वृद्धा व छात्रा की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोगों अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया.
प्रखंड की लखनीबिगहा पंचायत के आसोपुर निवासी ललिया देवी (65)की लू लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, दियारा की कासीमचक पंचायत के छोटा कासीमचक निवासी रणधीर राय के 18 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी की मौत लू लगने से हो गयी.
सोनी दोपहर में दानापुर से अपने घर गयी थी. घर पहुंचे ही पानी पीते ही उसकी तबीयत खराब हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतका सोनी मैट्रिक की छात्रा थी.अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण पता चल पायेगा.
हीट स्ट्रोक से मौत
पीएमसीएच के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन एक नवयुवक हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गया. बिगड़ती तबीयत के बाद परिजन व यात्रियों की मदद से उसे पीएमसीएच लाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया. इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी. परिजनों की माने तो मरीज को लू लगने से मौत हुई है.
एक व्यक्ति की मौत
पंडारक थाना क्षेत्र के कौनदी गांव में रविवार की दोपहर मवेशी लाने टाल क्षेत्र में गये 62 वर्षीय बनारस यादव की लू लगने से मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि बनारस यादव भरी दोपहर में भीषण गर्मी के दौरान मवेशी को लाने के लिए गये थे तभी बेहोश होकर टाल क्षेत्र में गिर गये. बाद में जब लोगों ने उन्हें देखा तो उठाकर घर पर लाया. इस दौरान उनकी मौत हो गयी.
लोदी कटरा की घटना
खाजेकलां थाना के लोदी कटरा में रविवार की शाम 75 वर्षीय वृद्ध की लू लगने से मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष अबरार अहमद खां ने बताया कि भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले वृद्ध दुकान के समीप में बैठा था, अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह सड़क पर लुढ़क गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है.
35 वर्षीय युवक की मौत
प्रखंड के नारायणपुर में रविवार सुबह को लू लगने के कारण गांव के राजकुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार (35 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह शनिवार की शाम टेंपो चलाकर अपने घर लौटा था. वह खाना खाकर सो गया. रविवार की सुबह मां ्ने देखा कि उसका शरीर गर्म है और वह छटपटा रहा है. इसके बाद लोग उसे नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले गये जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी.
फतुहा : लू से वृद्ध की मौत
शहर के फोरलेन आरओबी के नीचे धर्मकांटा के पास लू लगने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी.सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. बताया जाता है कि वृद्ध पिछले दो- तीन दिन से आसपास के इलाके में ही रह रहा था.रविवार को भी सुबह सड़क के किनारे टहलते हुए देखा गया था.
फुलवारीशरीफ में गयी दो की जान
भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने फुलवारीशरीफ में दो लोगों की जान ले ली. प्रखंड के कसाई टोला में 47 वर्षीय मो असलम उर्फ चांद की मौत लू लगने से हो गयी. वहीं, नहरपुरा लाल मियां की दरगाह इलाके में भी 60 साल की वृद्धा आमना खातून की मौत लू लगने से हो गयी.
मृतक असलम उर्फ चांद मियां मांस कारोबारी था. मृतक के पुत्र मिस्टर ने बताया कि पिता को कई निजी अस्पतालों में दिखलाया, लेकिन उनकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी ओर लाल मियां की दरगाह इलाके के नहरपुरा में आमना खातून (पति स्वर्गीय नसीम) की मौत लू लगने से हो गयी. मृतका के बेटे मो फिरोज ने बताया कि अम्मी आमना खातून की तबीयत शनिवार की रात अचानक बिगड़ गयी तो स्थानीय डॉक्टर के यहां दिखलाने ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें