पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पहली जुलाई से शुरू होनेवाली अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा डीएम व उड़नदस्ता दल की निगरानी में होगी. परीक्षा कदाचार व भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगी.
उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डीजीटी भारत सरकार से आइटीआइ को सेल्फ टेस्टिंग बनाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इस आलोक में 1078 निजी आइटीआइ को सेल्फ टेस्टिंग सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है.
ऐसे में सभी निजी आइटीआइ के पास एनसीबीटी नॉर्म्स के अनुरूप परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. इस आशय का घोषणापत्र निजी संस्थानों द्वारा विभाग में जमा किया गया है. जिन आइटीआइ द्वारा घोषणा पत्र जमा नहीं किया गया है, उन सभी के संबंध में माना जायेगा कि उनके पास एनसीबीटी नॉर्म्स के अनुरूप आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हैं.