Advertisement
पटना सिटी : मॉर्निंग वाक से लौट रहे पति-पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत
पटना सिटी : गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे के आसपास में सुबह की सैर (मॉर्निंक वॉक) कर घर लौट रहे बुजुर्ग दंपती 61 वर्षीय अरविंद कुमार उर्फ लल्लू व पत्नी 58 वर्षीया चंचला देवी की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. पत्नी को बचाने की कोशिश में पति की […]
पटना सिटी : गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे के आसपास में सुबह की सैर (मॉर्निंक वॉक) कर घर लौट रहे बुजुर्ग दंपती 61 वर्षीय अरविंद कुमार उर्फ लल्लू व पत्नी 58 वर्षीया चंचला देवी की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. पत्नी को बचाने की कोशिश में पति की भी मौत हो गयी.
इस दरम्यान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने दंपती को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. दंपती की ट्रेन से कट जाने के बाद गुलजारबाग स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची गुलजारबाग रेल पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुलजारबाग जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि दंपती के शवों को पोस्टमार्टम करा देर शाम परिजनों को सौंप दिया गया.
दंपती हर रोज एनएच पर 90 फुट पर जाते थे टहलने
मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर रोड नंबर दो में किराये के मकान में रहने वाले अरविंद कुमार उर्फ लल्लू के परिजनों व पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ रिंकु ने बताया कि हर रोज सुबह में माता-पिता टहलने के लिए 90 फुट एनएच की ओर जाते थे.
गुरुवार की सुबह भी वे लोग करीब पांच बजे घर से टहलने के लिए निकले थे. तबीयत ठीक नहीं रहने की स्थिति में स्टेशन के आसपास में ही घूम कर वापस लौटने का निश्चय किया था. जब दोनों घूम कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. रेल पुलिस ने बताया कि मॉर्निंग वाक करने के बाद दंपती पटरी पार करने के क्रम में अप लाइन में आयी हावड़ा- राजेंद्र नगर सुपर फास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गये.
तीन साल पहले हुए थे सेवानिवृत्त
बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में लिपिक प्रारूपक के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार उर्फ लल्लू तीन साल पहले सेवानिवृत हुए थे. कार्यालय के कर्मियों की मानें तो जनवरी 2016 में वे सेवानिवृत्त हुए थे. परिवार मे दो पुत्रियां जूली उर्फ प्रिया कुमारी व प्रियंका कुमारी उर्फ लवली, एक पुत्र अभिषेक कुमार रिंकु हैं.
परिजनों ने बताया कि दोनों बेटियों व बेटे की शादी कर चुके हैं. पुत्र भी निजी कंपनी में कार्य करता है. हालांकि, सूचना मिलने के उपरांत दीपनगर स्थित मकान में सन्नाटा पसर गया.
सूचना मिलते ही पुत्री व दामाद घर आये जहां से फिर पोस्मार्टम हाउस पीएमसीएच निकल गये.
मृतक के भाई सुबोध कुमार पप्पू व परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे.
इस तरह हुई घटना
स्टेशन से पटरी पार कर सीधे दीपनगर की ओर स्लम बस्ती के रास्ते टूटी चहारदीवारी से जाना चाह रहे थे. पत्नी चंचला देवी आगे थीं, जबकि पति अरविंद कुमार पीछे चल रहे थे. पटरी पर पहुंचते ही ट्रेन आ गयी. ट्रेन की आवाज सुन कर पत्नी हड़बड़ा कर पीछे की ओर घुमीं.
इसी बीच पत्नी को बचाने के लिए पीछे चल रहे अरविंद आगे बढ़े और पत्नी का हाथ पकड़ खींचने की चेष्टा की. इसी समय दोनों ट्रेन के चपेट में आ गये. दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गये. सूचना मिलने पर बेटा अभिषेक कुमार उर्फ रिंकु व आसपास के लोग सहित परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. रेल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement