Advertisement
पटना : अगस्त तक बनेगी एम्स-दीघा सड़क
दीघा स्थित फ्लाइओवर का काम भी होगा पूरा पटना : पटना एम्स को दीघा से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य अगस्त महीने तक पूरा कर लिया जोगा. बांकीपुर–दानापुर पथ में दीघा स्थित फ्लाइओवर का काम भी अगस्त तक पूरा हो जायेगा. इससे उत्तर बिहार से एम्स आने वाले लोगों को आसानी होगी, उन्हें शहर […]
दीघा स्थित फ्लाइओवर का काम भी होगा पूरा
पटना : पटना एम्स को दीघा से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य अगस्त महीने तक पूरा कर लिया जोगा. बांकीपुर–दानापुर पथ में दीघा स्थित फ्लाइओवर का काम भी अगस्त तक पूरा हो जायेगा.
इससे उत्तर बिहार से एम्स आने वाले लोगों को आसानी होगी, उन्हें शहर की जाम से मुक्ति मिल जायेगी. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सोमवार को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. के द्वारा बनायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्हें बताता गया गया कि 65 किलोमीटर लंबी डुमरी–सरमेरा पथ अगस्त माह तक बनकर तैयार हो जायेगी.
बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल एवं मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार तथा क्षेत्रीय अभियंताओं एवं एजेंसियों ने भाग लिया . बैठक में यह भी तय हुआ कि 14 जून को अलग से गंगा पथ और बख्तियारपुर–ताजपुर परियोजना की विशेष समीक्षा होगी. समीक्षा बैठक में मंत्री श्री यादव ने निर्देश दिया कि चल रहे सभी कामों में तेजी लाएं. बैठक में विशेष समीक्षा की गई. तेजी से चल रहा छह लेन गंगा पुल का निर्माण कार्य
विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि छह लेन की गंगा पुल का कार्य तेजी से चल रहा है. वैशाली जिले में भू–अर्जन का कार्य चल रहा है .
इसमें 67 पायों का निर्माण होना है, जिसमें 55 पायों में काम शुरू हो गया है.
मंत्री ने कहा कि जल्द ही वो इसका निरीक्षण करेंगे. बैठक एडीबी ऋण संपोषित राज्य उच्च पथों अमरपुर–अकबनगर, घोघा–पंजवारा बिहिया–बिहटा, उदाकिशुनगंज–भटगांवा आदि सभी पथों के निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया . पहले इन सड़कों को 27 महीने में बनाना था घटाकर 15 महीना में बनाने का निर्णय लिया गया . अगस्त 2020 तक बन जायेगा. सभी सड़क 10 मीटर चौड़ा बन रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement