11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिक्यूरिटी मनी के नाम पर कंपनियां ऐंठ रहीं पैसा

श्रम विभाग को िमली दर्जनों शिकायतें, कंपनियों को िचह्नित करने का निर्देश बहाली के बाद कंपनियां मांग रहीं सिक्यूरिटी मनी, अभ्यर्थी हो रहे परेशान पटना : श्रम संसाधन विभाग के द्वारा रोजगार मेले में बहाल नौजवानों से कंपिनयां सिक्यूरिटी मनी के नाम पर पैसे ऐंठ रही है. विभाग को इस संदर्भ में लगातार शिकायतें मिल […]

श्रम विभाग को िमली दर्जनों शिकायतें, कंपनियों को िचह्नित करने का निर्देश
बहाली के बाद कंपनियां मांग रहीं सिक्यूरिटी मनी, अभ्यर्थी हो रहे परेशान
पटना : श्रम संसाधन विभाग के द्वारा रोजगार मेले में बहाल नौजवानों से कंपिनयां सिक्यूरिटी मनी के नाम पर पैसे ऐंठ रही है. विभाग को इस संदर्भ में लगातार शिकायतें मिल रही है, जिसके बाद विभाग ने ऐसी कंपनियों की पहचान करने में जुट गयी है.
जांच में एक भी शिकायत पुष्ट होगी, तो उस कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और भविष्य में रोजगार मेले में उस कंपनी को नहीं बुलाया जायेगा. विभाग को मिली शिकायत में यह बताया गया है कि बहाली के बाद कंपनियां सिक्यूरिटी मनी की मांग करती है. जिसे देने में कई अभ्यर्थियों को आर्थिक परेशानी होती है. कई बार सिक्यूरिटी मनी लेने के बाद कंपनियां तय वेतन नहीं देती है. ऐसे में जब कोई नौकरी छोड़ना चाहता है, तो उसे सिक्यूरिटी मनी वापस नहीं किया जाता है.
रोजगार मेले में चल रहा है यह खेल
जिला, प्रमंडल व मुख्यालय स्तर पर बेरोजगारों को एक ही कैंपस में कई तरह की कंपनी में रोजगार मेला के माध्यम से मुहैया कराया जाता है. मेला में आने वाली कंपनियों को विभाग के माध्यम से ही आमंत्रित किया जाता है. ऐसे में कंपनियों को पूरी जानकारी देनी होती है कि वह बहाल होने वाले अभ्यर्थियों से क्या-क्या दस्तावेज व कितनी राशि लेगी,लेकिन कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी अभ्यर्थियों को बताई जाती है, ताकि काम करने वालों को पता रहे कि उन्हें क्या प्रमाण पत्र देने हैं और कितनी राशि देनी है. लेकिन कुछ कंपनियां विभाग को जानकारी दिये बगैर ही पैसा ले रही है.
सुरक्षा गार्ड के मामले में अक्सर इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं : सुरक्षा गार्ड के मामले में शिकायतें मिल रही हैं कि वर्दी या अन्य मदों में कंपनियां पैसा लेकर कर वापस नहीं करती है. ऐसे में विभाग ने तय किया है कि रोजगार मेले में जो भी कंपनियां आएं, उनसे सिक्यूरिटी मनी के बारे में जानकारी ली जायेगी.
शराबबंदी, दहेज प्रथा व बाल मजदूरी कानून की मिलेगी जानकारी : रोजगार मेले में अब आये लोगों को दहेज प्रथा, शराबबंदी व बाल मजदूरी संबंधी कानून की जानकारी दी जायेगी.
इस संदर्भ में प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें कानून की जानकारी के साथ मेले में लगे स्टॉल पर बैठे व्यक्ति से पूरी जानकारी लेने को उनसे खुल कर चर्चा करने का मौका मिलेगा. स्टॉल पर बैठे हर व्यक्ति को कानून संबंधी जानकारी होगी, जो युवाओं को समाज में फैली कुप्रथा से लड़ने का रास्ता बतायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें