पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री, रामविलास पासवान रविवार को संगठन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे.
वह केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पासवान दो बजे एक होटल में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे. लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि तीन बजे दिन में लोक जनशक्ति पार्टी व दलित सेना के जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे.