21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कृषि यांत्रिकीकरण के अनुदान पर होंगे 1.63 अरब रुपये खर्च

पटना : राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना में अनुदान पर 1 अरब 63 करोड़ 51 लाख रुपये खर्च करेगी. किसानों को 76 तरह के कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा. सरकार कृषि यंत्र बैंक की स्थापना को भी बढ़ावा देगी. अनुदान के लिए किसान आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार अधिकतर […]

पटना : राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना में अनुदान पर 1 अरब 63 करोड़ 51 लाख रुपये खर्च करेगी. किसानों को 76 तरह के कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा. सरकार कृषि यंत्र बैंक की स्थापना को भी बढ़ावा देगी. अनुदान के लिए किसान आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सरकार अधिकतर कृषि यंत्र की खरीद पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 और अनुसूचित जाति के किसानों को 60 फीसदी अनुदान देगी. कुछ कृषि यंत्रों की खरीद पर 75 और 80 फीसदी तक अनुदान मिलेगा.
कृषि यंत्र बैंक की स्थापना को भी मिलेगा बढ़ावा : किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषि यंत्र बैंक की स्थापना होगी. सरकार इस तरह के बैंक को बढ़ावा देने के लिए उसकी स्थापना पर अनुदान उपलब्ध करायेगी.
कृषि यंत्र की स्थापना के लिए जीविका समूह, एसएचजी, पैक्स, व्यापार मंडल किसान संघ, किसान क्लब आदि को प्राथमिकता मिलेगा. इसके अलावा राज्य के 13 आकांक्षी जिला अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी में चयनित 25-25 गांवों मे हर गांव के दस-दस किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध करायी जा रही है. इस पर 32.50 करोड़ खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें