18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी पाटलिपुत्र, आंचल फैला राबड़ी देवी मांग रहीं वोट

पटना : सारण के बाद अब लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी पाटलिपुत्र पर राजद ने पूरी ताकत लगा दी है. राबड़ी देवी खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही हैं. आंचल फैला कर राबड़ी देवी वोट मांग रही हैं. यहां सांतवें चरण में 19 मई को चुनाव होना है. छठे चरण के […]

पटना : सारण के बाद अब लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी पाटलिपुत्र पर राजद ने पूरी ताकत लगा दी है. राबड़ी देवी खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही हैं. आंचल फैला कर राबड़ी देवी वोट मांग रही हैं. यहां सांतवें चरण में 19 मई को चुनाव होना है. छठे चरण के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है.

इसके बाद तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे. 2009 के बाद लालू परिवार का कोई सदस्य लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाया है. पाटलिपुत्र सीट से लालू-राबड़ी की बड़ी संतान मीसा भारती मैदान में हैं.

वे अभी राज्यसभा की सदस्य हैं. 2014 में उन्होंने सफलता नहीं मिली थी. पिछले बार और इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा के रामकृपाल यादव से है. रामकृपाल यादव की गिनती कभी लालू प्रसाद के प्रमुख सलाहकारों में होती थी. 2014 में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने राजद छोड़ भाजपा का थामन थाम लिया था और उन्हें सफलता भी मिली थी.

पाटलिपुत्र सीट लालू परिवार के लिए नाक का बाल बन गया है. परिसीमन के बाद 2009 में हुए चुनाव में लालू प्रसाद यहां से खुद चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गये थे. हालांकि, सारण से जीतकर लोकसभा पहुंचने में सफल हो गये थे. बाद में सजायाफ्ता होने के कारण उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी थी.

विधायकों को भी लगाया गया है चुनाव प्रचार में
मीसा भारती स्वयं तो प्रचार मैदान में जूझ ही रही हैं. उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी बेटी के लिए घुम- घुम कर वोट मांग रही हैं. दोनों भाई तेजप्रताप व तेजस्वी भी वोट मांग रहे हैं. पार्टी के स्थानीय विधायकों को भी प्रचार कार्य में लगाया गया है. महागठबंधन के अन्य घटक दल के नेता भी मीसा के लिए वोट मांग रहे हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता व मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र कहते हैं कि पाटलिपुत्र की जनता जागरूक है. वो महागठबंधन के पक्ष में वोट करेगी. बालू बंदी से सबसे अधिक प्रभाव पाटलिपुत्र क्षेत्र में ही पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें