पटना : छठे चरण में आठ सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. 2014 के चुनाव में सभी आठ सीटें भाजपा की झोली में गयी थी. इस बार भाजपा और जदयू साथ हैं. एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे में इस बार वाल्मीकि नगर, गोपालगंज और सीवान जदयू को दी गयी है. जबकि, वैशाली की सीट लोजपा के पास है.
Advertisement
छठे चरण में आठ सीटों पर होगा चुनाव, वाल्मीकि नगर में बसपा बना रही त्रिकोणात्मक संघर्ष
पटना : छठे चरण में आठ सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. 2014 के चुनाव में सभी आठ सीटें भाजपा की झोली में गयी थी. इस बार भाजपा और जदयू साथ हैं. एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे में इस बार वाल्मीकि नगर, गोपालगंज और सीवान जदयू को दी गयी है. […]
पिछले चुनाव में वैशाली से लोजपा के रामा सिंह उम्मीदवार थे और उन्हें जीत भी मिली थी. इस बार रामा सिंह लोजपा से बाहर हैं. पार्टी ने उनकी जगह वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया है. छठे चरण की आठ सीटों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और महाराजगंज में भाजपा के उम्मीदवार हैं.
वाल्मीकि नगर की सीट पर जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो और कांग्रेस के शाश्वत केदार के बीच बसपा उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणात्मक बना रहे हैं. शिवहर में भाजपा की रमा देवी और राजद के फैसल अली के बीच मुकाबला है. पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर भाजपा के संजय जायसवाल और रालोसपा के ब्रजेश कुशवाहा के बीच लड़ाई है.
वैशाली में राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह और लोजपा की वीणा देवी आमने-सामने हैं. पूर्वी चंपारण में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भाजपा की टिकट पर उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले रालोसपा के आकाश कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं. सीवान में राजद की हिना शहाब और जदयू की कविता सिंह के बीच कांटे की टक्कर है.
गोपालगंज में जदयू के डा आलोक कुमार सुमन और राजद के सुरेंद्र कुमार के बीच चुनावी दंगल हो रहा है. महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और राजद के रंधीर सिंह के बीच मुकाबला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement