पटना : मद्य निषेध इकाई राज्य भर में छापेमारी कर रही है. अभियान दल ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर बेऊर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मंशामाई मंदिर के पीछे झाड़ियों से अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की.
Advertisement
पटना : मंदिर के पीछे बेची जा रही थी शराब, जब्त
पटना : मद्य निषेध इकाई राज्य भर में छापेमारी कर रही है. अभियान दल ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर बेऊर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मंशामाई मंदिर के पीछे झाड़ियों से अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की. डीएसपी मद्य निषेध इकाई सुबोध […]
डीएसपी मद्य निषेध इकाई सुबोध कुमार ने बताया कि दानापुर रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल के एक कोच से दो युवकों को पकड़ा. इनसे 36.75 लीटर अंग्रेजी शराब, 25 हजार रुपये और मोबाइल जब्त हुआ. पूछताछ में तस्करों का लोकल कनेक्शन निकला.
थाना बेऊर के विशनपुर पकड़ी निवासी सोनू राय के यहां छापा मारा गया. सोनू राय ने कैलाशपुरी मंशामाई मंदिर के पीछे झाड़ियों में 36 लीटर अंग्रेजी तथा 5.2 लीटर देशी शराब छिपाकर रखी थी. श्वान दस्ता ने इसे आसानी से पकड़ लिया.
वहीं महिला सिपाहियों ने कुसुम देवी को उनके घर से पौने चार लीटर शराब के साथ पकड़ा. इस मामले में मद्य निषेध इकाई ने दो मामले दर्ज कराये हैं. एक मामला दानापुर रेल थाना और दूसरा बेऊर थाना में दर्ज कराया गया है.
फुलवारीशरीफ. बेऊर पुलिस ने सिपारा आइओसी गेट नंबर वन के पास छापेमारी करते हुए 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही महिला धंधेबाज सुमन देवी को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में थानेदार प्रवेश भारती ने कहा कि बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी की आइओसी गेट नंबर एक के निकट एक मकान में शराब का कारोबार चल रहा है. दस दिन पहले ही सुमन देवी के बेटे शशि कुमार को शराब के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement